Rr Vs Pbks: पंजाब की टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, देखें आज दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग Xi

RR vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जाना वाला है । राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनो ही अपने पहले मैच में जीत हासिल करके इस मैच में अपने फॉर्म को बरकरार रखने के लिए इस मैच में मैदान पर उतरेगी । आज के इस पोस्ट में हम राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनो ही टीमों के प्लेइंग इलेवन के बारे में आपको बताने वाले है …

कागिसो रबाडा करने वाले है वापसी

Rr Vs Pbks: पंजाब की टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, देखें आज दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग Xi

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ( RR vs PBKS ) के बीच आज खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है और पहले मैच से अब पंजाब किंग्स और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है । जी हां उनके तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा जो नीदरलैंड के साथ सीरीज के कारण पहले मैच में नहीं नजर आए थे वो इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए वापसी करते हुए नजर आएंगे । पंजाब किंग्स के लिए वो इस मैच में नाथन एलिस के जगह पर खेलते हुए नजर आएंगे । इसके अलावा पंजाब किंग्स कोई दूसरा बदलाव करते हुए नहीं नजर आ रहे है।

राजस्थान रॉयल्स नहीं करेगी अपनी टीम में बदलाव

Rr Vs Pbks: पंजाब की टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, देखें आज दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग Xi

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ( RR vs PBKS ) के बीच आज जयपुर में खेले जाने वाले आईपीएल सीजन 16 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने टीम में बिना किसी बदलाव का मैदान पर उतर सकती है । राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को काफी आसानी से हरा दिया था इसी कारण वो इस मैच में भी अपने पहले मैच के टीम के साथ ही जारी रखना पसंद करेंगे।

ऐसी रहेगी दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन : जॉस बटलर , यशस्वी जैसवाल , संजू सैमसन , देवदत्त पदिक्काल , शिमरोन हेतम्यार , जेसन होल्डर ,रियान पराग , रविचंद्रन अश्विन , ट्रेंट बोल्ट , युजवेंद चहल और केएम आसिफ ।

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन , प्रभसिमरण सिंह , भानुका राजपस्का , जीतेश शर्मा , सिकंदर राजा , शाहरूख खान , सैम करन , हरप्रीत बरार , कगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ।