Sandeep Sharma ने नो बॉल फेंक राजस्थान को हराया मैच, फैंस ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप
Sandeep Sharma ने नो बॉल फेंक राजस्थान को हराया मैच, फैंस ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

Sandeep Sharma: आईपीएल 16 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को जीत के लिए पांच रन बनाने थे। क्रीज पर थे अब्दुल समद (Abdul Samad) और गेंदबाज थे संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)। इस गेंद पर संदीप ने मैच राजस्थान को लगभग जिता ही दिया था मगर यह नो-बॉल करार दी गई। समद ने फ्री हिट पर छक्का लगाकर मैच हैदराबाद को जिता दिया। सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल।

राजस्थान ने जीता हुआ मैच गंवाया

&Quot;सब फिक्स था भाई&Quot; संदीप शर्मा ने नो बॉल फेंक राजस्थान को हराया मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना हुआ सनराइजर्स हैदराबाद के साथ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जॉश बटलर के 95 रनों की बदौलत 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को जीत के लिए पांच रन बनाने थे। क्रीज पर थे अब्दुल समद (Abdul Samad) और गेंदबाज थे संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)। इस गेंद पर संदीप ने मैच राजस्थान को लगभग जिता ही दिया था मगर यह नो-बॉल करार दी गई। समद ने फ्री हिट पर छक्का लगाकर मैच हैदराबाद को जिता दिया।

यह भी पढ़ें: “उस नो-बॉल ने हमें तबाह कर दिया”  जीती हुई बाजी SRH से गंवाने के बाद निराश हुए संजू सैमसन, संदीप शर्मा को लगाई फटकार

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

पहले बटलर ने कूटा, फिर चहल ने फिरकी पर नचाया, लेकिन ‘नो बॉल कांड’ ने RR के जबड़े से छीनी जीत, 4 विकेट से जीती हैदराबाद

"