Sachin Tendulkar ने वानखेड़े स्टेडियम में मनाया जन्मदिन
Sachin Tendulkar ने वानखेड़े स्टेडियम में मनाया जन्मदिन

भारत के महान बल्लेबाज यानि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में हजारों फैंस के साथ में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। दरअसल, 24 अप्रैल 2023 को सचिन तेंदुलकर पूरे 50 साल के हो चुके हैं। इसी कारण मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन कुछ घंटे पहले यानि शनिवार की रात पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान मनाया गया। इस दौरान सचिन ने वानखेड़े के स्टेडियम में मौजूद 30000 से भी ज्यादा अपने फैंस के बीच केक भी कट किया, इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सबसे धीमी हाफ सेंचुरी- सचिन

Sachin Tendulkar ने वानखेड़े स्टेडियम में मनाया जन्मदिन
Sachin Tendulkar ने वानखेड़े स्टेडियम में मनाया जन्मदिन

आपको बताते चलें कि इस केक कटिंग के बाद मैच के दौरान ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से रवि शास्त्री ने बातचीत भी की। उस बातचीत में सचिन ने कहा कि,

यह मेरे जीवन का सबसे धीमा मगर सबसे बेहतरीन और जीवन को पूरा करने वाला एक कमाल का अर्धशतक है। यह उतार तथा चढ़ाव का एक पूरा पैकेज था। इस अर्धशतक का पूरा मजा उठाया है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आगे कहा कि,

इसने मुझे काफी कुछ सिखाया भी है। इन सबसे ऊपर, इसने मुझे 24 सालों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान भी प्रदान किया है। यह उनके लिए एक शानदार और खूबसूरत यात्रा रही है और वह इसे किसी भी दूसरे अंदाज से चुनना पसंद नहीं करते। बता दें कि केक कटिंग के साथ-साथ मैच के दौरान भी कई स्टेडियम से ‘सचिन-सचिन’ के वो रोंगटे खड़े कर देने वाले नारे भी सुनने को मिले थे।

मुझे वो सब मिला जो मैं चाहता था- सचिन

Sachin Tendulkar ने वानखेड़े स्टेडियम में मनाया जन्मदिन
Sachin Tendulkar ने वानखेड़े स्टेडियम में मनाया जन्मदिन

गौरतलब है कि रवि शास्त्री से बातचीत करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि अगर किसी ने मुझे करियर के तौर पर कोई अन्य विकल्प चुनने का अवसर दिया होता, तो मैं किसी भी दूसरे ऑप्शन को नहीं चुनता। यह (क्रिकेट) सबसे अच्छी चीज है जो मेरे जीवन में हुई है तथा मुझे वह सब दिया गया है जो मैं अपने जीवन में चाहता था। मेरा यह सपना 1980 में शुरू हुआ था, तब से मैंने अपने इस सपने का पीछा करना शुरू किया और मैं अब भी उस सपने को ही जी रहा हूं। यह एक बेहद ही खूबसूरत यात्रा रही है।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: अर्जुन पड़े इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी, 1 ओवर में लुटाए 31 रन, वायरल हुआ तेंदुलकर के लाल का शर्मनाक वीडियो 

“मेरे हाथ-पांव फूल गए थे…”, सचिन को पहली बार देख रोहित शर्मा का हो गया था बुरा हाल, फिर इंप्रेस करने के लिए किया था ऐसा काम

"