Sachin Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने डेब्यू किया। अर्जुन ने जब मैदान पर अपना पहला कदम रखा तो उनके पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वहां मौजूद थे। सचिन इसे देखकर भावुक भी हो गए और अपने बेटे के लिए एक खास संदेश भी मास्टर ने लिखा। बता दें कि अर्जुन ने कल के मैच में 2 ओवर फेंके और 17 रन भी दिए, वहीं शुरू कि 10 गेंदों पर तो अर्जुन ने केवल 6 ही रन लुटाए थे।
सचिन ने बेटे के नाम लिखा संदेश

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के डेब्यू पर लिखा कि अर्जुन,
“आज आपने एक क्रिकेटर के तौर पर अपने सफर में एक ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आपके पिता के रूप में भी कोई व्यक्ति है जो आपसे प्यार करता है और खेल के प्रति जुनूनी भी है, मुझे पता है कि आप खेल को वही सम्मान देना जारी रखेंगे जिसका वह हकदार है और गेम भी आपको वापस प्यार करेगा।”
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर आगे लिखा कि,
“आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत की है और मुझे पूरा यकीन है कि आप ऐसा करना आगे भी जारी रखेंगे। यह एक बहुत ही खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है। मेरी ओर से शुभकामनाएं!”
वहीं सचिन का यह संदेश अब इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है।
You have worked very hard to reach here, and I am sure you will continue to do so. This is the start of a beautiful journey. All the best! 👍💙 (2/2)
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 16, 2023
मैच का हाल

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के डेब्यू वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर 185 रन बना डाले। केकेआर के लिए इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने केवल 49 गेंद में शतक भी बनाया। 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने भी शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 25 गेंद पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ओर उसके बाद सूर्यकुमार यादव कप्तानी पारी खेलते हुए 25 बॉल का सामना करते हुए 43 रन ठोके और टीम को जीत भी दिला दी।