Sanju Samson: कल रात को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान गुजारात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 46 रनों की सबसे बड़ी पारी भी खेली। 178 रनों का टारगेट चेस करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट और 4 बॉल शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सबसे बड़ी 60 रनों की पारी खेली।
राशिद खान के ठोके 6,6,6
आपको बताते चलें कि इस पारी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विकराल रूप धारण कर चौकों और छक्कों से बेहतरीन अंदाज में रन कूटने शुरू कर दिए। उनके सामने आने वाले हर बॉलर की कुटाई हो रही थी। ये सब देखकर कप्तान हार्दिक ने अपने सबसे विश्वासी बॉलर राशिद खान के हाथों में विकेट की उम्मीद से गेंद थमा दी।
राशिद इस सीजन में अब तक एक हैट्रिक भी अपने नाम कर चुके हैं। मगर इस बात से भी संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं पड़ा और वे अपनी उसी लय में बल्लेबाजी करते रहे। राशिद खान के एक ही ओवर में संजू सैमसन ने कुल तीन छक्के ठोक कर मैच का रुख ही बदल कर रख दिया। दरअसल यह राजस्थान की पारी का 13वां ओवर भी था।
टॉप पर पहुंची राजस्थान
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की आतिशी पारी के चलते टीम को इस सीजन में एक ओर शानदार जीत मिली और इसी के साथ ही वह आईपीएल 2023 में अंक तालिका के भी शीर्ष पर पहुँच चुकी हैं। राजस्थान ने इस सीजन में कुल 5 मुकाबले खेले हैं और इन्हीं पाँच मैचों में से टीम ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है और इस समय 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान के बाद लखनऊ, गुजरात और पंजाब की टीमें हैं। इन सबने तीन मैच जीतकर 6-6 अंक प्राप्त किए हैं।
ये देखिए वीडियो:-
Sanju Samson smashed 3 consecutive sixes against Rashid Khan.
WHAT A PLAYER 🔥pic.twitter.com/YZGMqwiVbu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एक कैच लेने के लिए टकरा गए 4 फिल्डर, फिर संजू सैमसन के हाथ से गेंद उड़कर ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा कमाल का कैच