दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) में लगातार 5 मैच हार चुकी हैं। इस सीजन के अपने 5वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 23 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक खिलाड़ी फिर से फ्लॉप रहा। इस खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) है। वहीं अब उनके बचाव में ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान भी जारी कर दिया है। जिसके बाद पृथ्वी को मानो राहत मिल गई हो।
शेन वॉटसन ने किया पृथ्वी का बचाव
आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के वर्तमान असिस्टेंट कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के घटिया प्रदर्शन का बचाव किया है। ओपनर पृथ्वी शॉ इस सीजन अभी तक एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और वह लगातार फ्लॉप ही हो रहे हैं।
अवगत करवा दें कि आईपीएल 2023 में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं। इन मैचों में पृथ्वी शॉ ने मात्र 6.80 की खराब औसत से केवल 34 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर महज 15 रन रहा है। ओपनर पृथ्वी शॉ का ये खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में उनको टीम से भी बाहर कर सकता है।
शेन वॉटसन ने कही ये बातें
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बचाव में शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा कि असल में पृथ्वी शॉ को मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया था। पृथ्वी पूरे 20 ओवर तक डगआउट में बैठे रहे थे। यदि वो इम्पैक्ट प्लेयर नहीं होते तो मैदान में फील्डिंग भी कर रहे होते और इधर-उधर दौड़ भाग भी करते रहते। इससे उनकी बॉडी बल्लेबाजी से पहले खुल जाती और फिर तब वो शायद रन आउट ना हो पाते। भारत में जो भी बैटर हैं उनकी तरह पृथ्वी शॉ के पास भी बहुत ही स्किल है। पृथ्वी ने अपने टेस्ट डेब्यू में इसकी एक झलक भी दिखाई थी। उनके लिए आवश्यक ये भी है कि आउट होने की चिंता किए बिना वो अपनी स्किल के हिसाब से खेलते रहें। वो हर एक कंडीशंस में विश्व के बेहतरीन बॉलर को भी अटैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-