इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सोमवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखरी ओवर में आखरी बॉल पर जीत प्राप्त कर ली। ये पंजाब किंग्स की इस सीजन की कुल मिलाकर छठी हार थी ऐसे में टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी इससे बहुत ही ज्यादा निराश दिखे। उन्होंने हार के बाद बातचीत करते हुए इस हार का सबसे जरूरी कारण भी शेयर किया था, हालाँकि मैच में उनका योगदान भी श्रेष्ठ था।
हार के बाद बोले धवन

आपको बताते चलें कि इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी तो ठीक रही मगर गेंदबाजी में वे एक बार फिर से फेल रहे। पंजाब किंग्स के लिए पिछले तीन मैचों से यही परेशानी रही है। इसे लेकर टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी मैच के बाद जिक्र किया। धवन ने कहा कि,
बुरा लग रहा है, बेशक बढ़िया भी नहीं लग रहा, हम एक ओर मैच हार गए।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे कहा कि,
बल्लेबाजी के लिए उतना भी आसान विकेट नहीं था, हमें लगा कि हमारा कुल स्कोर अच्छा है। अंत में, वे (केकेआर) अच्छा खेले। अर्शदीप सिंह का यह एक कमाल का प्रयास था, जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच से वापसी की है। सारा श्रेय उनको ही जाता है कि वह खेल को लास्ट बॉल तक लेकर गए।
हार की बताई अहम वजह
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस एक ओर हार का कारण बताते हुए कहा कि,
“मुझे लगता है कि हमारे पास कोई भी बेहतर ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह स्थान है जहां हम बाएं हाथ के बैटर के आने पर बेहद सारे रन लुटा रहे हैं। यह विकेट टर्न भी दे रहा था, वहीं हमने यहाँ पर रन भी बनाए।”
बता दें कि मैच में पंजाब की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने ही बनाए थे, उन्होंने 47 बॉल में 57 रन बनाए और इस पारी में 9 शानदार चौके तथा 1 आतिशी छक्का भी जड़ा। हालाँकि, शिखर की यह पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली पर उठाए सवाल, बताया IPL का बेकार कप्तान, कहा – अगर धोनी RCB के कप्तान होते तो…