Shimron Hetmyer : आईपीएल सीजन 16 में आज गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 56वा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी वो टीम प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी । कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आज के इस मुकाबले में शिमरोन हेटमायर ने एक शानदार कैच लपका और जेसन रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखाया ।
राजस्थान ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल सीजन 16 के आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । अगर दोनो ही टीमों के इस समय पॉइंट्स टेबल में स्थान की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स 5वे स्थान पर मौजूद है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6ठे स्थान पर मौजूद है । अगर दोनो टीमों में बदलाव की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम में 2 बदलाव किया वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम में एक बदलाव किया ।
Shimron Hetmyer ने लिया हैरतेंगाज कैच
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से गुरबाज और जेसन रॉय सलामी बल्लेबाजी करने आए । पहली पारी के तीसरे ओवर के दौरान ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने आए जिसके दूसरे गेंद पर जेसन रॉय ने गेंद हवा में खेला और लग रहा था कि गेंद सीधा बाउंड्री बाहर जाकर गिरेगी लेकिन सिमरन हेटमायर का कुछ और ही इरादा था । उन्होंने सभी को चौंकाते हुए शानदार कैच लपककर जेसन रॉय पवेलियन का रास्ता दिखा दिया । सोशल मीडिया पर इस समय इस कैच की बहुत तारीफ हो रही है ।
देखिए Shimron Hetmyer का ये कैच :
Shimron Hetmyer takes a stunner to dismiss Jason Roy. pic.twitter.com/6Syx5Whdjo
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) May 11, 2023