आईपीएल (IPL 2023) का यह सीजन शुभमन गिल (Shubhman Gill) के लिए सबसे शानदार रहा। आईपीएल के खिताबी मुकाबले में भी गिल ने 20 गैंदों में 7 चौके लगाकर 195 के स्ट्राइक रेट के साथ 39 रन बनाए। आईपीएल 2023 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 690 रन बनाए हैं। जिस में उनके 3 शानदार शतक शामिल हैं। इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी वह अपनी टीम को फाइनल मुकाबले में नहीं जीता पाए।
प्लेयर ऑफ सीजन बने गिल
आपको बताते चलें कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) इस सीजन के ऑरेंज कैप विनर तो रहे ही साथ ही साथ उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब भी दिया गया। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब भी दिया गया। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद गिल ने दिल जीत लेने वाली बात कही। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कहा कि,
“यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मेरी मेहनत सही दिशा में जा रही है। हम फाइनल नहीं जीत सके, परंतु यह एक शनादार मैचों में से एक था। एक अच्छी शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है और मैंने अच्छी शुरुआत की, मैं शुरुआत में 40 और 50 रन बना रहा था और टूर्नामेंट के अंत में मैंने उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील कर दिया।”
लंबे-लंबे छक्कों का बताया राज
शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने लंबे-लंबे छक्कों के राज के बारे में बताते हुए कहा कि,
“मैंने इनके लिए नेट्स में काफी अभ्यास किया है। मैंने अपनी खेलने को तकनीक बदली और यह कामयाब रही। मेरे सभी शतक काफी अलग थे, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वाला मुकाबला मेरे नियंत्रण में था और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में मैं जानता था कि किन गेंदबाजों को मुझे चुनना हैं। मैंने सही गेंदबाजों को चुना और स्थिति को अच्छे से नियंत्रित किया।”
बता दें कि गिल को फैंस भारतीय टीम का आने वाला कोहली और सचिन भी मान बैठे हैं और अक्सर शुभमन की इन दिग्गजों से तुलना भी की जाती है।
इसे भी पढ़ें:- “एक फ्रेंचाइजी द्वारा सबसे बड़ी गलती…” पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने फाइनल से पहले शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने के साथ मालामाल हुई CSK, तो गुजरात, लखनऊ और मुंबई मिले इतने करोड़