क्या आप अगले कोहली और सचिन बनने वाले हैं? शुभमन गिल ने दिया घमंड भरा जवाब, वायरल हुआ Video 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों क्रिकेट के हर गलियारे में छाए हुए हैं। गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाज से पूरी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को अपना मुरीद कर लिया है। केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी शुभमन गिल को लेकर गेंदबाज खोफ खाने लगे हैं। गिल की शानदार शॉट सिलेक्शन और रनों की रफ्तार को देखते हुए फैंस भी अभी से उन्होंने भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दे दिया है। इसी के साथ-साथ गिल को अलग क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट के किंग विराट कोहली मानने लगे हैं।

गिल ने दिया ये जवाब

क्या आप अगले कोहली और सचिन बनने वाले हैं? शुभमन गिल ने दिया घमंड भरा जवाब, वायरल हुआ Video 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी थी। वहीं अब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी सवाल के जवाब में शुभमन ने कहा कि …सचिन सर (तेंदुलकर) सर, विराट (कोहली) भाई, रोहित शर्मा – इन सभी लोगों ने जिस पीढ़ी को प्रेरित किया है, वह सब से परे है।

भारतीय टीम के उभरते हुए सलामी बलेलबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि क्या हमने 83 का विश्व कप नहीं जीता था, क्या सचिन तेंदुलकर तब थे? नहीं, अगर हमने 2011 विश्व कप नहीं जीता होता, तो क्या मैं उतना ही प्रेरित होता? शायद, शायद नहीं भी होता। इस तरह की विरासत अमर होती हैं, आप वास्तव में उन्हें परिभाषित नहीं कर सकते हैं।

कपिल देव ने दी ये प्रतिक्रिया

क्या आप अगले कोहली और सचिन बनने वाले हैं? शुभमन गिल ने दिया घमंड भरा जवाब, वायरल हुआ Video 

गौरतलब है कि हाल ही में इसी तरह के सवाल के जवाब में विश्व विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर कहा कि मैं अभी शुभमन गिल को सचिन-गावस्कर की इस श्रेणी में नहीं रखना चाहता, मैं यह भी मानता हूं उनमें बहुत प्रतिभा है। मगर बड़े खिलाड़ियों से तुलना करना अभी उतना उचित नहीं होगा। मैं उन्हें अभी एक ओर सीज़न देखना चाहूंगा। क्योंकि दुनिया भर के तमाम गेंदबाजों को एक या दो सीजन के बाद बड़े बल्लेबाजों की कमजोरी पता चलती है। यदि किसी बल्लेबाज के लगातार 3-4 साल अच्छे रहते हैं तो हम कह सकते हैं कि वह महान है।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को किया अलर्ट 

‘वो गिल के आगे कुछ भी नहीं…’ दिग्गज ने शुभमन गिल से तुलना करते हुए पृथ्वी शॉ की कर डाली घनघोर बेइज्जती