अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आखिकार अपना पहला आईपीएल 2023 (IPL 2023) विकेट झटक लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने टीम के अंतिम बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना आईपीएल का पहला विकेट हासिल किया। अर्जुन तेंदुलकर ने अंतिम ओवर में गेंदबाजी की थी। जूनियर तेंदुलकर ने अपने अंतिम ओवर में सटीक लाइन और लेंथ के साथ बॉलिंग कर हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 14 रनों से जीत दिला दी। उनके इस पहले विकेट से अर्जुन की बहन सारा ने बेहद खुशी जाहीर की है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी की अपलोड

आपको बताते चलें कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंदबाजी देखकर पूर्व क्रिकेटरों ने इसपर खास तरीके से रिएक्ट किया। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने भी इसपर बेहद स्पेशल रिएक्शन दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा तेंदुलकर ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। सारा ने इस दौरान कई सारे पोस्ट भी शेयर किए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के पहले विकेट को लेकर सारा ने एक पोस्ट में लिखा है कि, ‘इस दिन का बहुत ही दिनों से इंतजार था। मुझे तुमपर बेहद गर्व है। इसकी हाइलाइट्स को बार-बार देख रही हूं।’ बता दें कि अर्जुन के डेब्यू मैच में भी सारा स्टेडियम में उन्हें सपोर्ट करने के लिए मौजूद दिखाई दी थी, हालाँकि उस मैच में अर्जुन को एक भी सफलता नहीं मिली थी।
2021 से हैं मुंबई के साथ
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 2021 से मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े थे। मगर अर्जुन को 2021 और 2022 में एक भी मौका नहीं मिला, आखिरकार 2023 के आईपीएल सीजन में अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार आईपीएल के किसी मैच में खेलने का अवसर मिला, कोलकता नाइट राइडर के खिलाफ अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का डेब्यू किया था। पहले मैच में जूनियर तेंदुलकर ने 2 ओवर की गेंदबाजी की थी और शुरू की 10 गेंदों में केवल 6 ही रन दिए। हालाँकि अंतिम 2 बॉल उनके बॉउन्ड्री भी लगी। इसी तरह उस मैच में 2 ओवर में उन्होंने 17 रन दे दिए।
इसे भी पढ़ें:- “हमने बहुत अच्छा खेला…” मुंबई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार पर भी इतराए ऐडन मार्करम, अपनी तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
VIDEO: सचिन के पूत अर्जुन तेंदुलकर से हुई बड़ी गलती, ऑन कैमरा ही दे डाली गंदी गाली, वायरल हुआ वीडियो