Srh Vs Dc: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, इन बड़े बदलावों के साथ ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग Xi

SRH vs DC: आईपीएल 16 में आज मैच नंबर-34 सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से ठीक कुछ ही समय में शुरु होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी इस मैच को जीत दो अंक लेकर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारी जाए। प्लेइंग इलेवन आ चुकी है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर और देखें कि कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

दो सबसे फिसड्डी टीमों की भिड़ंत

Srh Vs Dc: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, इन बड़े बदलावों के साथ ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग Xi

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एडन मारक्रम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) की चुनौती होगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगी। अंक तालिका की अगर बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद 6 मैचों में दो जीत और चार हार के साथ 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का पिछले मैच में खाता खुल गया और वह 6 मैचों में एक जीत और पांच हार सहित दो अंक लेकर अंका तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब सबने छोड़ा साथ तब धोनी ने थामा हाथ, पीली जर्सी पहनते ही रन मशीन बने अजिंक्य रहाणे, जानिए क्या है “रहाणे 2.O” की सफलता का राज

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद:

हैरी ब्रुक, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

दिल्ली कैपिटल्स:

डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, रिपन पटेल, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा

 

VIDEO: CSK की जीत के बाद धोनी ने लूटी महफ़िल, ग्राउंड स्टाफ के बीच पहुंच किया दिल जीत लेने वाला काम