&Quot;यह बेहद निराशाजनक है&Quot; केकेआर के खिलाफ हार के बाद छलका एडेन मारक्रम का दर्द, हताशा में अपनी ही टीम को लेकर कही बड़ी बात 

Aiden Markram: आईपीएल 16 में कल सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच मैच नंबर-47 खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद केवल 166 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से कप्तान एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने सबसे अधिक 41 रनों का पारी खेली। हालांकि इस हार से वह बेहद नाखुश दिखे। मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

हैदराबाद को अपने ही घर में मिली हार

&Quot;यह बेहद निराशाजनक है&Quot; केकेआर के खिलाफ हार के बाद छलका एडेन मारक्रम का दर्द, हताशा में अपनी ही टीम को लेकर कही बड़ी बात 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में कल एडन मारक्रम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर नितीश राणा की कोलकाता नाईट राइडर्स (SRH vs KKR) से हुई। टॉस जीता था केकेआर ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उनके तीन विकेट केवल 35 रनों पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा के (42) और रिंकू सिंह (46) की पारियों के दम पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया।

केकेआर द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने चार विकेट केवल 54 के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद कप्तान एडन मारक्रम (Aiden Markram) (41) और हेनरिक क्लासेन (36) ने टीम को संभालने और जीत की मंजिल तक ले जाने की कोशिश की मगर इन दोनों के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और अंत में हैदराबाद लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: केएल राहुल आईपीएल सहित WTC के फाइनल से भी हुए बाहर, उनकी जगह इस युवा धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी एंट्री

“यह बेहद निराशाजनक है”

&Quot;यह बेहद निराशाजनक है&Quot; केकेआर के खिलाफ हार के बाद छलका एडेन मारक्रम का दर्द, हताशा में अपनी ही टीम को लेकर कही बड़ी बात 

सनराइजर्स हैदराबाद को कल अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। यहां से उन्होंने आने वाले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। अंक तालिका में उनकी स्थिति पर गौर करें तो 9 मुकाबलों में तीन जीत और छह हार सहित 6 अंक लेकर वह अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स से एक पायदान उपर 9वें स्थान पर हैं। इस हार के बाद कप्तान एडन मारक्रम (Aiden Markram) बेहद नाखुश दिखे। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“यह बेहद कठिन है। आखिरी के ओवर में अच्छी क्रिकेट खेलनी थी लेकिन हम नाकाम हो गए। भरोसा करना मुश्किल है। क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाजी की, मैंने शुरुआत में संघर्ष किया और यही कारण था कि हम लक्ष्य से पीछे रह गए। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। बल्लेबाजों ने भी शुरुआत की।”

“इसे पचा पाना कठिन है, हमें इससे सीख लेने की जरूरत है। यदि हम अमल नहीं कर सकते हैं, तो हमें नेट्स पर वापस जाने और बेहतर योजना बनाने की जरूरत है। ये लोग इस स्थान पर खेल चुके हैं इसलिए हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है, हम अगले चार में से चार मुकाबले जीतने में सफल रहेंगे।”

 

IPL 2023: KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, मुंबई-बैंगलोर की बढ़ी टेंशन, तो इन 2 टीमों का सफर हुआ खत्म

"