क्लीन बोल्ड हुए Suryakumar Yadav की आंखों से निकले आंसू, वायरल हुआ भावुक Video 
क्लीन बोल्ड हुए Suryakumar Yadav की आंखों से निकले आंसू, वायरल हुआ भावुक VIDEO क्लीन बोल्ड हुए Suryakumar Yadav की आंखों से निकले आंसू, वायरल हुआ भावुक VIDEO 

Suryakumar Yadav: गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत ने गुजरात को फाइनल में पहुंचा दिया, जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 234 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए, जीटी ने 18.2 ओवर में एमआई को 171 रन पर आउट कर दिया, जिसमें मोहित शर्मा ने पांच विकेट लिए। शर्मा के इन 5 विकेटों में एक विकेट मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी था। जिन्होंने मुंबई को मैच में वापसी दिलाई थी।

बोल्ड होने के बाद बहे आँसू

मोहित शर्मा ने सूर्याकुमायर यादव को किया क्लीन बोल्ड, तो Sky के आंखों से निकले आंसू, वायरल हुआ भावुक Video 

आपको बताते चलें कि मुंबई की पारी में 15वां ओवर लेकर आए गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहले तो आक्रामक खेल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीट किया और उसके बाद अगली ही बॉल पर सूर्या को बोल्ड कर दिया। यहाँ सूर्या अपने ही जाल में फंस गए थे।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव मोहित की बॉल पर अपने पसंदीदा शॉट के लिए जा रहे थे, लेकिन शर्मा की घूमती हुई बॉल ने उन्हें भ्रमित कर दिया और सीधे स्टंपस को उड़ा दिया। आउट होने के बाद सूर्या निराश होकर कुछ देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे और पिच व विकेट को देखते रहे। जिसके बाद नम आँखों के साथ में वे पवेलीयम की ओर रवाना होने लगे थे।

सूर्या ने खेली कमाल की पारी

मोहित शर्मा ने सूर्याकुमायर यादव को किया क्लीन बोल्ड, तो Sky के आंखों से निकले आंसू, वायरल हुआ भावुक Video 

गौरतलब है कि मैच के दौरान 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी पूरी तरह से लगखड़ा गई थी। शुरू में तो ईशान किशन के चोटिल होने के कारण वे बल्लेबाजी भी करने नहीं आए और उनके स्थान पर आए नेहाल वडेरा ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और आउट हो गए, फिर रोहित आउट हुए और ग्रीन को भी चोट लगने के कारण बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद सूर्या ने मोर्चा संभाला और पारी को तेजी से आगे बढ़ाने लगे। उन्होंने 38 बॉल में ही 61 रनों की तूफ़ानी पारी खेली, जब तक वे क्रीज पर थे, तब तक तमाम गुजरात के खिलाड़ियों को जीत दूर-दूर तक दिखाई भी नहीं दे रही थी।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: फाइनल के टिकटों के लिए अहमदाबाद में हुआ घमासान, चलाई गई लाठियां, लोग हुए जख्मी, VIDEO वायरल

VIDEO: घर का भेदी लंका ढाए, क्रिस जॉर्डन ने LIVE मैच में फोड़ डाली ईशान किशन की आंख, कर दिया 16 करोड़ का नुकसान