टीम इंडिया (Team India) के तमाम बड़े खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2023 (IPL 2023) खेलने में व्यस्त हैं, मगर अब इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल लीग चरण के अब मात्र पांच मैच बचे हैं, इसके बाद क्वालीफायर तथा एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। 28 मई को आईपीएल का फाइनल मैच होने वाला और इसी दिन पता चला जाएगा कि आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम कौन सी होने वाली है। इसके बाद 07 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें इंग्लैंड के द ओवल में भिड़ेंगी।
WTC फाइनल के बाद की सीरीज
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) वर्ष 2023 की शुरुआत से ही बेहद ही बीजी रही है, शुरू में टी20 सीरीज और उसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी। अब आईपीएल और इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच। लेकिन, इसके बाद भारतीय टीम के पास कोई भी सीरीज नहीं होने के कारण बोर्ड ने अफगानिस्तान बोर्ड के साथ चर्चा की और नतीजा फैंस के पक्ष में रहा है।
यानि कि फैंस को इन दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, काफी लंबे समय से ही दोनों टीमों के बीच सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत जल्द ही इस सीरीज की तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा और उसके बाद टीम का भी ऐलान किया जाएगा। हालाँकि, खबर है कि इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के कुछ सीनियर खिलाड़ी बाहर रहने वाले हैं।
इसी साल होने वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर और नवंबर महीने में ओडीआई विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भी होने वाला है, खास बात यह भी है कि यह आयोजन भारत की सरजमी पर होगा और यह पूरी तरह से भारत ही होस्ट करने वाला है। यानि कि कोई ओर देश में एक भी मैच नहीं होगा। भारतीय टीम (Team India) को विश्व कप से पहले कई ओडीआई सीरीज भी खेलनी हैं, इसमें से एक अफगानिस्तान वाली सीरीज के साथ टीम की अच्छी खासी प्रेक्टिस भी हो जाएगी। जिससे विश्व कप के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से परिपक रहें।
इसे भी पढ़ें:-