आईपीएल में 2023 (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जाइन्टस की टीम को गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हो रही है, क्योंकि कल के मैच में यह टीम केवल 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में हार गई थी। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की खूब आलोचना भी की है।
प्रसाद ने फिर से किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म पर लगातार बोलने वाले पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) अब उनकी कप्तानी वाली टीम लखनऊ के भी पीछे लग गए हैं। उन्होंने कल के मैच को लेकर एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपने चीरपरिचित अंदाज में ही केएल राहुल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने लिखा
“जब आपको 35 गेंदों में 30 रनों की दरकार होती है और नौ विकेट हाथ में होने के बावजूद आपकी टीम हार जाए तो निश्चित रूप से बल्लेबाजी बहुत ही घटिया हुई होगी। 2020 में पंजाब किंग्स को भी कुछ मैचों में इसी तरह की हार मिली थी, जो उन्हें आसानी से वे सारे मैच जीतने चाहिए थे। गुजरात टाइटन्स ने बॉल के साथ शानदार प्रदर्शन किया तथा हार्दिक पाण्ड्या ने अच्छी कप्तानी की, एलएसजी ने दिमाग नहीं दिखाया।”
Bottling a run chase when 30 needed of 35 balls with 9 wickets in hand requires some baffling batting. Happened with Punjab in 2020 on few ocassions losing games they should have won easily. As brilliant as Guj were with ball & Hardik smart with his captaincy, brainless from Lko
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 22, 2023
राहुल ने खेली धीमी पारी

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में 61 गेंद में 68 रन की बहुत ही धीमी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी की शुरुआती में मात्र 33 गेंदों में 50 रन तो बना लिए थे, लेकिन अगली 28 गेंदों में वे केवल 18 ही रन बना पाए। केएल राहुल की धीमी बैटिंग के कारण ही उनकी टीम जीती बाजी हार गई तथा उनको खुद अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। राहुल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सका। लिहाजा लखनऊ ने इस मैच को 7 रनों से गवां दिया।
इसे भी पढ़ें:- MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दो बड़े बदलावों के साथ उतरी पंजाब की प्लेइंग XI