Trent Boult: आईपीएल 16 में राजस्थान रॉयल्स ने बड़े ही शाही अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज किया। अपने पहले मैच में RR ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से रौंद जीत के साथ शुरुआत की। उनका अगला मैच CSK के विरुद्ध 12 अप्रैल को होगा। इसी बीच टीम के खिलाड़ी अभ्यास के साथ-साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए। ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
विजय रथ पर सवार है RR 
राजस्थान रॉयल्स के लिए ये आईपीएल भी अच्छा जा रहा है। अपने पहले मैच में RR ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था। हालांकि इसके बाद अगले ही मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी वापसी करते हुए अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 57 रनों की बड़ जीत दर्ज की। तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में सबसे उपर शीर्ष पर काबिज है। उनका अगला मुकाबला CSK के खिलाफ 12 अप्रैल को होना है। देखना है कि वह अपने विजय रथ को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
हिंदी में डायलॉगबाजी करते दिखे बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 16 में तीन मैचों में दो जीत के सहित चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। उनका अगला मैच 12 अप्रैल को CSK के खिलाफ होगा। इसी बीच टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं इसके अतिरिक्त मैदान के बाहर वह खूब सारी मस्ती भी करते हुए दिखाई दिए हैं। उसी कड़ी में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। देखते ही देखते इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा।
यहां देखें वीडियो:
0-2 🥶⚡️ pic.twitter.com/2CUmg5DVcV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2023