आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) की चुनौती है। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आपस में भिड़ी हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस अपने नाम करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। क्योंकि, जीतने वाली टीम के लिए आगे की राह थोड़ी ओर आसान होगी। लेकिन, मैच के शुरुआती क्षणों में ही विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में आरसीबी को तगड़ा झटका लगा है।
विराट कोहली का गिरा विकेट
आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्टार खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म से अभी भी जूझ रहे हैं। उन्होंने इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और सस्ते में ही निपट गए। जबकि कोहली यह भी जानते हैं कि टीम के लिए यह मैच जीतना कितना ज्यादा जरूरी भी हो चुका है।
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को पारी की शुरुआत से यह विकेट बहुत परेशान कर रही थी। जैसे-तैसे उन्होंने अपने स्कोर को 18 रनों तक आगे बढ़ाया। लेकिन, इसके बाद केएम आसिफ की एक घूमती हुई बॉल को सही से समझ नहीं पाए और यशस्वी जायसवाल को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने इस पारी में 19 गेंदों का सामना किया और मात्र 18 ही रन बनाए।
दोनों टीमों की टक्कर
गौरतलब है कि इस बार के आईपीएल सीजन में दोनों ही टीमों ने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन, यहाँ से यदि आरसीबी एक भी मैच हार जाती हैं तो उसके लिए प्ले ऑफ की रेस में जीवित रहना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच जीतना बेहद ही खास है, क्योंकि यहाँ से उसको प्ले ऑफ में जाने की एक मंजिल मिलेगी। यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउन्ड यानि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जयपुर की यह फिर गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार रहती हैं और स्पिनरों को यहाँ बेहद लाभ भी होता है।
ये देखिए वीडियो:-
https://twitter.com/ipl707066/status/1657699001280651265?t=tFFsPLD5bpN-ocWROz5z3w&s=19
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: पंजाब की जीत से RCB-राजस्थान को हुआ नुकसान, तो दिल्ली का सफर हुआ खत्म, देखिए पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल