विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ज़बरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कोहली ने एक ऐसा करारनामा भी कर दिया है जहां तक फिलहाल इस 16वें सीज़न में कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं पहुंच पाया है। दरअसल बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2023 में 300 रन का आंकाड़ा छूने वाले सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच खेले गए मैच में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक अन्य कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।
विराट ने रैना को भी पछाड़ा

आपको बताते चलें कि आईपीएल के इतिहास में अभी तक चैन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को ही सबसे अव्वल प्लेयर माना जाता था। मगर, 2014 के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनके तमाम रिकॉर्ड को तोड़ना शुरू कर दिया है। कल के मैच में भी क्रिकेट के किंग कोहली ने रैना को एक ओर ताज से दूर कर दिया है।
दरअसल सुरेश रैना ने अभी तक खेले गए अपने तमाम आईपीएल सीजन में 12 बार 300 रनों से ज्यादा का स्कोर किया है। मगर विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनके इस रिकॉर्ड को ओर भी पीछे छोड़ दिया है और 14 बार यह कारनामा कर दिखाया है। कोहली और रैना के बाद यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के नाम भी हैं, उन्होंने कुल 12 बार 300 रनों को पार किया है। वहीं इस सीजन में भी वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन बीते कुछ मैचों में धवन इंजरी के कारण बाहर बैठे हैं।
विराट ने खेली शानदार पारी

गौरतलब है कि कल के मैच में केकेआर के विरुद्ध जहाँ आरसीबी का एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पा रहा था, वहाँ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोर्चा संभाल लिया और लड़खड़ाती हुई पारी को आगे भी बढ़ाया। कोहली ने 34 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 54 रन ठोके, इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए। विराट ने इस पारी में 145 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी की। मगर कोहली की कप्तानी पारी भी काम नहीं आई और बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण टीम को इस मैच से हाथ भी धोने पड़े।
इसे भी पढ़ें:- “भाई स्वाद कैसा है..” LIVE मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने की ऐसी गंदी हरकत, तो VIDEO देख फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक