आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मैच में बहुत कुछ घटित हुई। पहला तो इतना कम स्कोर वाला यह सीजन का पहला मैच बन गया। दूसरा केएल राहुल चोटिल हुए, इससे भारतीय टीम पर भी आने वाले विश्व कम और WTC फाइनल पर भी प्रभाव पड़ेगा। वहीं तीसरा और मैच का सबसे शर्मनाक हिस्सा था दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तना-तनी। इसमें आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे आगे आता है, क्योंकि उन्होंने कल बहुत बवाल काटा।
अपने बचपन के साथी से भी लड़ाई
आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से अमित मिश्रा दोनों बचपन से ही साथ खेले हैं। ऐसे में यदि दोनों के बीच कुछ तना-तनी होती है तो यह पूरी तरह से क्रिकेट और खिलाड़ियों के संयम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन, इसकी शुरुआत की बात करें तो मिश्रा की कोई गलती दिखाई नहीं दे रही है।
दरअसल नवीन उल हक से जब मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहस हुई मिश्रा ने बीच बचाव किया था। जिसके बाद 16 ओवर के खत्म होते दोनों खिलाड़ी आपस में चर्चा करने के लिए सामने-सामने हुए तो विराट कोहली अमित मिश्रा पर थोड़ा गुस्सेल नजर आए। उन्होंने मिश्रा को यह भी कहा होगा कि मुझे नहीं उसको (नवीन) को समझाऊँ मैं तो सामान्य हूँ।
मैच के बाद मैदान बना रण भूमि
गौरतलब है कि मैच के दौरान शुरू हुआ बवाल मैच के बाद तक भी चलता रहा। नवीन का कहना है कि विराट कोहली ने उनको जूते की ओर इशारा करके कहा की तुम लोग हमारे जूते की नोक हो। शायद यही बात नवीन के दिल पर लग गई और वे अपने से बहुत ज्यादा सीनियर और दिग्गज क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) से बार-बार भिड़ते दिखे। मैच के जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने लगे तो वहाँ नवीन ने कोहली की इन्सलट की जिसके बाद कोहली भड़क गए और उधर ही नवीन पर चढ़ाई कर दिए, नवीन इसके बाद चुप रहे। उस दौरान भी अमित मिश्रा ने बहुत बीच बचाव किया था।
ये देखिए वीडियो:-
Full Controversy in One Video 🤯
Virat Kohli vs Amit Mishra, Naveen-ul-Haq and Gautam Gambhir 🥵#LSGvsRCBpic.twitter.com/2ZMdVcgDWw— Ayush Gupta (@ayush_gupta45) May 1, 2023
इसे भी पढ़ें:-
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के मौके पर शेयर की उनकी बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल