महेंद्र सिंह धोनी से Virat Kohli ने सीखी एक सीख, बोले- हमेशा सब को खुश नहीं रख सकते
महेंद्र सिंह धोनी से virat kohli ने सीखी एक सीख, बोले- हमेशा सब को खुश नहीं रख सकते

Virat Kohli : पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे है । उन्होंने इस सीजन अभी तक अपने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया । विराट कोहली इस बार अपने प्रदर्शन के वजह से नहीं बल्कि एक वीडियो के वजह से चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया हैं। उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग खूब पसंद भी कर रहे है।

एमएस धोनी को विराट कोहली मानते है अपने गुरु के तरह

एमएस धोनी से विराट कोहली ने सीखी 'विराट' सीख, बताया - &Quot; हमेशा सबको खुश नहीं रख सकते इसलिए मैं......&Quot; 

भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनो ही बड़ा नाम है । दोनो ही खिलाड़ी इस समय क्रिकेट के दो सबसे ब्रांड खिलाड़ी में भी गिने जाते है । विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग न केवल भारत में बल्कि बाहर के देशों में भी काफी ज्यादा है । विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था इसी कारण वो महेंद्र सिंह धोनी को अपने गुरु जैसे मानते है और हमेशा दोनो को एक साथ देखा जाता है।

एमएस धोनी से मैने सीखी ये चीज : विराट कोहली

एमएस धोनी से विराट कोहली ने सीखी 'विराट' सीख, बताया - &Quot; हमेशा सबको खुश नहीं रख सकते इसलिए मैं......&Quot; 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । वो आज भी आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है । उनको कई बातों को आज भी कई सारे खिलाड़ी फॉलो करते है जिसमें एक खिलाड़ी विराट कोहली भी है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने डाला है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने धोनी से सीखा है कि सबको खुश नही रख सकते । विराट कोहली ने कहा ,

“एक चीज़ मैंने एमसएम धोनी और बाकी लोगों से सीखी है, जिन्होंने कप्तानी की है, आप हर समय सभी को खुश नहीं कर सकते.” 

यहां देखिए वीडियो :

इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग : एशिया कप 2023 हुआ रद्द!, टीम इंडिया के बाद इन दो देशों की क्रिकेट टीम ने खेलने से किया मना 

“उसको कुछ समझाने की जरूरत नहीं है”, संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि, इस खिलाड़ी को माना KKR पर जीत का असली हीरो