Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाते हुए वायरल हुई तस्वीरें 
virat kohli ने अनुष्का शर्मा के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाते हुए वायरल हुई तस्वीरें 

Virat Kohli: विराट कोहली के इस समय आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। टीम के रेगुलर कैप्टन फाफ डुप्लेसिस के चोटिल होने पर उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। उनके कप्तान बनते ही उनकी टीम RCB ने लगातार दो में से दो मैच जीते। फैंस के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी करते हुए देखना काफी सुखद अनुभव रहा और उन्हें टीम का रेगुलर कप्तान बनाने की भी मांग सोशल मीडिया पर होने लगी। इस बीच वह पिछले मैच के बाद अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ बैंगलोर में डेट पर गए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

अनुष्का के साथ डेट पर गए विराट

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाते हुए वायरल हुई तस्वीरें 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को शादी के सात फेरे लिए। उन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम है वामिका। विराट कोहली अपने व्यस्त शेड्युल के बावजूद अपनी टीम के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। पिछले दिनों दोनों बैंगलोर में डेट पर गए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

वैसे इन दोनों के साथ अनुष्का के परिवारवाले भी थे। दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने बेंगलुरु के प्रसिद्ध फूड जॉइंट की एक तस्वीर साझा की, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ लंच किया। फिर उन्होंने बेंगलुरु के लोकप्रिय आइसक्रीम पार्लर से डोसा, हलवा, वड़ा और कुछ टेस्टी आइसक्रीम की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया ऐलान, रहाणे की हुई वापसी, तो सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

आरसीबी की पलट दी किस्मत

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाते हुए वायरल हुई तस्वीरें 

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से पराजित किया। विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार दूसरे मुकाबले में टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने लगातार दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की। अंक तालिका में अब आरसीबी सात मुकाबलों में चार जीत और तीन हार सहित आठ अंक लेकर पाचवें स्थान पर पहुंच गई है। उनका अगला मैच अब कल यानि 26 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होगा। देखना है इस मैच में फाफ डुप्लेसिस टीम की कप्तानी करते हैं या विराट एक बार फिर कैप्टन होंगे।

 

IPL 2023: दिल्ली की जीत ने बढ़ाई टॉप-4 की टेंशन, तो इन 3 टीमों का सफर हुआ खत्म, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर