चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में, लेकिन फिर भी Rcb ने इस मामले में सभी को छोड़ा पीछे और हासिल किया पहला नंबर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में यदि कोई टीम सबसे ज्यादा चर्चा में रही है तो सबसे मुंह पर पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी की चैन्नई सुपर किंग्स का रहेगा, लेकिन हकीकत यही है कि ये बात अधूरा सत्य है। वास्तव में लोगों की जुबान पर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में लोगों ने ज्यादा बात की है, चाहे वो आरसीबी की बल्लेबाजी को लेकर हो या फिर आरसीबी से जुड़े तमाम विवादों को लेकर हो। प्ले ऑफ से बाहर होने के बाद भी आरसीबी की टीम इस मामले में पहले नंबर पर बनी हुए। यह सिर्फ विराट की लोकप्रियता के कारण ही संभव है।

आरसीबी बनी एशिया की नंबर वन टीम

चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में, लेकिन फिर भी Rcb ने इस मामले में सभी को छोड़ा पीछे और हासिल किया पहला नंबर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर 2023 में अप्रैल के महीने में इंगेजमेंट का एक विशेष डाटा सामने आया है। इस मामले में यदि दुनिया की तीन स्पोर्ट्स टीमों की बात करें तो स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने यहाँ टॉप किया है। मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर है किंग कोहली की आरसीबी और तीसरे स्थान पर है धोनी के नेतृव वाली चेन्नई सुपर किंग्स।

विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी दुनिया में बेशक दूसरे स्थान पर हैं, एशिया की बात करें तो यह इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं। बता दें कि यह डाटा Deportes और Finanzas नाम की दो अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के हवाले से सामने आया है। असल में इन कंपनियों ने ट्विटर के माध्यम से इसे शेयर भी किया है।

आईपीएल 2023 में टीम का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में, लेकिन फिर भी Rcb ने इस मामले में सभी को छोड़ा पीछे और हासिल किया पहला नंबर

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो यह टीम इस सीजन में प्लेऑफ तक तो नहीं पहुंच पाई मगर इस टीम ने सुर्खियां बटोरने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी है। 14 में से सात मैच जीतकर यह टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर जरूर रही मगर टीम का कुछ ऐसा प्रदर्शन रहा जो सबके दिलों में बस गया। किंग विराट कोहली के दो बैक टू बैक 2 शतक, इसी बात का प्रमाण हैं कि इस टीम ने 2023 के आईपीएल सीजन में क्या कमाया है। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस अभी भी 730 रनों के साथ में अभी भी ओरैन्ज कैप की रेस में सबसे आगे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

रोहित शर्मा की कप्तानी के फैन हुए इरफान पठान, बोले ‘काश मैं अपने समय में उनके साथ…..

लखनऊ की शर्मनाक हार पर वीरेंद्र सहवाग ने लिए गौतम गंभीर के मजे, बोले- खुद ही अपने पैर पर मारी है कुल्हाड़ी

"