इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) आधा पढाव पार कर चुका है, मगर पिछली बार के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई सारे खिलाड़ी अब तक इस सीजन में अपनी वो वाली छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं जो उनका नेचर हैं। अब इसी मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन वाले उन 2 खिलाड़ियों का नाम लिया है जिनके उनकी टीम और फैंस को बेहद ज्यादा उम्मीदें थीं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी और केकेआर के धांसू ऑलराउंडर का भी नाम शामिल हैं।
सहवाग ने लिए इन 2 खिलाड़ियों के नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के मुताबिक इस सीजन में आंद्रे रसैल और पृथ्वी शॉ इस सीजन के अब तक सबसे खराब परफ़ॉर्म हैं। ये दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। सहवाग ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपने विचार स्पष्ट किए और बताया कि दोनों बेहद दमदार बल्लेबाज भी हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि पृथ्वी शॉ, जहां एक युवा बल्लेबाज हैं, तो वहीं केकेआर के आद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाज हैं। दोनों ही बैटर अपने दम पर अपनी टीम को किसी भी कठिन स्थिति में मैच जिताने की क्षमता भी रखते हैं। लेकिन उन्होंने इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। उनका शॉट चयन इस आईपीएल में अभी तक सही नहीं दिख रहा है।
दोनों की प्रतिष्ठा कम हो रही है- सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा कि,
“खराब प्रदर्शन के कारण इन दोनों बल्लेबाजों की प्रतिष्ठा कम हो रही है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और आद्रे रसेल (Andre Russell) बिग हिटर हैं, जो अकेले दम पर अपनी टीम को कहीं से भी मैच जिता सकते हैं, मगर गेंदबाजों ने उन्हें इस बार चुप कराने में कामयाबी भी हासिल की है।”
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग पहले भी एक बाद शॉ पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं, उन्होंने तब कहा था कि यदि पृथ्वी शॉ को अपने करियर में आगे बढ़ना हैं तो उन्हें शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड से सीखने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें:- पिता ने बेचे जूते-चप्पल, बेटे को बनाया क्रिकेटर, अब उसी खिलाड़ी ने खोली हार्दिक पांड्या की किस्मत