इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 56वां मुकाबला कल की रात में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है। जवाब में पहले बैटिंग करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने बहुत ही धीमी शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफ़ानी पारी ने पूरा खेल ही बदल कर रख दिया, हालाँकि वे इस दौरान शतक से चूक गए।
शतक रोकने के लिए फेंकी वाइड बॉल
आपको बताते चलें कि जब 150 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब लेकर के गए, तब यशस्वी 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने खड़े संजु 48 रनों पर खेल रहे थे। वहीं उस दौरान जीत के लिए केवल 3 ही रनों की दरकार बची हुई थी।
असल में 13वां ओवर केकेआर की ओर से सुयश शर्मा लेकर आए और आखरी समय में संजु को स्ट्राइक थी, वहीं यशस्वी सामने 94 रनों पर खेल रहे थे। 3 रनों की जरूरत के दौरान शर्मा ने वाइड बॉल फेंकी। लेकिन, संजु ने उसे भी केवल प्लेड कर डाला और वाइड को रोक दिया। शर्मा की इसी हरकत के कारण फैंस भी उन पर भड़क चुके हैं और उन्हें उनकी गलती का अहसास भी दिला रहे हैं।
सुयश शर्मा हरकत पर भड़के फैंस
सुयश शर्मा उगने से गन्दी टैक्टिक्स पर उतर आए हैं।
— Sanjay Patil (@Shapit_123) May 12, 2023
सुयश शर्मा। दिल्ली का लड़का है।
— Pranav Sirohi (@pranavsirohi) May 11, 2023
गैंडे शर्मा को रिटायर हो जाना चाहिए भारत के पास दो कमाल के ओपनर लाइन में है ,यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ।#IPL2O23 #RRvsKKR
— सुपर किंग सुयश गुप्ता 💛🇮🇳 (@Bajaterah0) May 11, 2023
Suyash Sharma tried to be Suraj Randiv. Only @virendersehwag can teach him a lesson. XD#RRvsKKR
— Anshuman (@Anshuman_2112) May 12, 2023
So in yesterday's #RRvsKKR match when Jaiswal was very close to 100, Mr. Suyash Sharma after speaking with the great spinner Mr. @NitishRana_27 wanted to bowl wide to make sure Jaiswal remain at the other end of the strike… #IPL2023 #NitishRana #YashasviJaiswal #BCCI #IPL
— Subhankar Mishra (@SubhnkrMishraji) May 12, 2023
#suyashsharma यह गल्ली क्रिकेट नही है। थोड़ा प्रोफेशनल लोगो की तरह बर्ताव किया होता। वो वाइड डाल के कू फायदा नही होता। उसके बाद जो तुम हँसे वो देख के तो जैसे जान जल गई
— Abhishek Chaubey (@ChaubeyGeek) May 12, 2023
Nah. He is talking about that Suyash Sharma 's deliberate wide he tried to bowl to Sanju.
— Ravi Sinha (@raviseque) May 12, 2023
My father really love the style Suyash Sharma bowls and is hoping for him to play for India 🇮🇳 soon , but his yesterday’s behaviour with Sanju preventing Yashasvi’s 💯, he started hating Suyash #IPL2023 #Jaiswal https://t.co/lMN5A1DWYh
— Dax (@Dax2305) May 12, 2023
Karma Repays ! Suraj Randiv had done same thing With Veeru..Now he is a truck driver in Australia…#karmarepays_suyash sharma
— Vikash Kumar (@vikash_vikgeo) May 12, 2023
Anyone doing this shows the mental attitude they carry in the team huddle and meetings. #SuyashSharma
— Syed Kumail (@videshimurgha) May 12, 2023
इसे भी पढ़ें:- “मुझे विराट मैम बोलो..” पैप्स ने गलती से अनुष्का शर्मा को कहा ‘सर’, तो विराट कोहली ने कैमरामैन की लगाई क्लास