Zim Vs Pak: ज़िम्बाब्वे ने तीसरी बार पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
ZIM vs PAK: ज़िम्बाब्वे ने तीसरी बार पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

हरारे में ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान (ZIM vs PAK) के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 7 विकेट के बड़े मार्जिन से हरा डाला। पहले खेलते हुए पाकिस्तान शाहींस की टीम ने 50 ओवर में 295/9 का विशाल स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया, इसके ही जवाब में ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने 47.3 ओवर में 299/3 का स्कोर बनाकर इस अहम मैच को अपने नाम किया। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने छह मैचों की ओडीआई सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। अब टीम को सीरीज अपने नाम करने के लिए 1 जीत या फिर किसी मैच के रद्द होने की दरकार है।

ज़िम्बाब्वे ने जीता टॉस

Zim Vs Pak: ज़िम्बाब्वे ने तीसरी बार पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, 7 विकेट से दी करारी मात 

आपको बताते चलें कि ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान (ZIM vs PAK) के बीच खेले गए इस चौथे ओडीआई मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पाकिस्तान की तूफ़ानी बल्लेबाजी के आगे एक पल तो लगा की ज़िम्बाब्वे का फैसला कहीं गलत तो नहीं। हालाँकि, पाक टीम की शुरुआत हमेशा की तरह उतनी अच्छी नहीं हुई थी और 55 रनों पर ही टीम ने 3 विकेट गवां दिए।

उसके बाद ओमैर यूसुफ़ और कामरान गुलाम ने मिलकर 139 रनों की कमाल की शतकीय साझेदारी कर डाली। इसी साझेदारी ने पाक टीम को गेम में लाया। आखिर में टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 295 रन बनाए। इस पारी में ओमैर यूसुफ़ ने शानदार 153 रनों की पारी खेली, तो वहीं कामरान गुलाम ने भी 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम के बाकी बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया।

ज़िम्बाब्वे की शानदार जीत

Zim Vs Pak: ज़िम्बाब्वे ने तीसरी बार पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, 7 विकेट से दी करारी मात 

गौरतलब है कि 296 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे टीम की भी शुरुआत बहुत बेकार हुई। 8 रनों पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गवां दिया। लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज ने कभी सोचा नहीं होगा। जॉयलॉर्ड गम्बी और क्रैग एर्विन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 277 रनों की शानदार साझेदारी कर पाकिस्तान को हार की देहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। जॉयलॉर्ड गम्बी ने 111 रन तो वहीं क्रैग एर्विन 161 रनों की पारी खेली। हालाँकि, दोनों खिलाड़ी जीत से थोड़ा पहले आउट हो गए। वहीं बचा हुआ काम वेस्ली मैधेवेरे 9 और मिल्टन शुम्बा ने 2 रन नाबाद बनाकर कर दिया और टीम को 7 विकेट से एक ओर शानदार जीत दिला दी।

 

इसे भी पढ़ें:- ब्रेट ली ने खोला शुभमन गिल की कामयाबी का राज, बताया कैसे बैक टू बैक जड़ रहे हैं शतक 

“उसकी वजह से ही…”, CSK को फाइनल में पहुंचाने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने खोला राज, RCB के इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान

"