Hindi Funny Jokes: प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं…

लाफिंग इज द बेस्ट रेमेडी ये तो आपने कई जगह सुना होगा और कई दीवारों पर लिखा देखा होगा. खुश रहने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कुछ लोग फिल्मे देखते हैं तो कुछ गेम खेलते हैं, लेकिन इन दोनों में पैसे और समय दोनों बर्बाद होता है. लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे तरीके जो बिना समय बर्बाद और पैसे खर्च किये आपकों खुश रख सकते हैं और वो है जोक्स.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और इन्हें देख आप अपनी हंसी बिलकुल भी कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं आपकों हंसना. अगर आपकों ये जोक्स पसंद आए तो प्लीज इसे आप अपने करीबी लोगों से शेयर करना न भूलें, जिससे उन्हें भी खुश रहने का मौका मिल सके.

JOKES 1:

पत्नी- आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो….

हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं….!

पति- अब क्या चोरी हो गया….?

पत्नी- वहीं तोलिया जो हम शिमला के होटल से

चोरी करके लाये थे….!!

JOKES 2:

Hindi Funny Jokes: प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं…

JOKES 3:

वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!

उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया!
तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया!
दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!

वर्मा जी की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे!
इतने में चपरासी मिठाई का डब्बा लेकर आया…
और वर्मा जी को दिया !

वर्मा जी उठे……
आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा:- खाओ!
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सभी ने मिठाई खा ली…!
“बधाई हो……वर्मा जी चिल्लाए…और कहा:-

मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियां प्रेग्नेंट हैं!
और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है!
बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है?
बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो!

और तो और….
इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनों में…
दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !

JOKES 4:

Hindi Funny Jokes: प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं…

JOKES 5:

गांव में एक स्त्री थी वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी,
पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा
इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी।
.
देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-
मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे। आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को। नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को। बछडा दिया है दादाजी ने। शराब की लत लगाली है मैने। तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे। भेड़िया खा गया दो महीने का राशन। छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत। मेरी सहेली बन गई है। और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी। बेच दी गयी है तुम्हारी मां। तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन। हमें बहुत तंग करती है।
.
तुम्हारी चंदा। 🌙
.
परिणाम:- पति का हार्ट फ़ेल।

JOKES 6:

Hindi Funny Jokes: प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं…

JOKES 7:

पति- डॉक्टर साहब मेरी बीवी को अपेंडिक्स के कारण भयानक दर्द हो रहा है….!

डॉक्टर- बेवकूफ मैंने एक साल पहले ही,

तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को ऑपरेशन करके उसे,

निकाल दिया था.,,, इस संसार में ऐसा

एक भी इंसान नहीं है जिसके दो अपेंडिक्स हों….!

पति- ठीक है आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब….

लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी भी तो हो सकती है….!!

(डॉक्टर बेहोश)

JOKES 8:

Hindi Funny Jokes: प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं…

JOKES 9:

एक पार्टी में बहुत भीड़ ज्यादा थी।
पप्पू ने एक खूबसूरत महिला से कहा:
मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं…
महिला : क्यों?
पप्पू: दरअसल मेरी पत्नी खो गई है
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो
बदूंक से निकली गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी!

JOKES 10:

Hindi Funny Jokes: प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं…

JOKES 11:

1st Lady :- अरे देख ना वो लड़की कब से तेरे
पति को घूर रही है।
2nd Lady:- मुझे पता है, पर मै तो ये देख रहीं
हूँ कि मेरा पति कितनी देर अपनी
तोंद को अंदर खींच के खड़े रह सकता है।