Gold Price: 8500 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है सोना, जानिए क्या है अभी 1 तोला गोल्ड का रेट

सोने की कीमतों (Gold price) में सोमवार सुबह के कारोबार में को मामूली गिरावट देखने को मिल रही थी. MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना सुबह 66 रुपये की गिरावट के साथ खुला था. सोने का भाव (Gold Rate) अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम होने और डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold Rate) 124 रुपये की गिरावट के साथ 46,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने का पिछला बंद भाव (Gold Rate) 47,041 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 18 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,473 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver rate) रह गई. इसका पिछला बंद भाव 66,491 रुपये था.

क्या है सोने का भाव 

Gold Price: 8500 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है सोना, जानिए क्या है अभी 1 तोला गोल्ड का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अगस्त वायदा सोने का दाम 01.6 फीसदी टूटकर 47,926 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. शुरुआती कमजोरी के बाद यह 0.06 फीसदी यानी 29 रुपए की बढ़त के साथ 47,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

ये है चांदी की कीमत

सोने

एमसीएक्स पर सितंबर वायदा चांदी की कीमत 0.3 फीसदी गिरकर 67,895 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. हालांकि, अब यह 55 रुपए यानी 0.08 फीसदी की उछाल के साथ 67,902 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, स्पॉट गोल्ड पिछले सत्र में दो हफ्ते के हाई पर पहुंचने के बाद 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,809.21 डॉलर प्रति औंस हो गया. पिछले हफ्ते ग्रीनबैक 0.8 फीसदी गिरने के बाद मजबूत अमेरिकी डॉलर ने कीमती धातु पर दबाव बनाया. दो महीनों में इसका सबसे खराब वीकली प्रदर्शन.

8500 प्रति 10 ग्राम सस्ता है सोना

Gold Price: 8500 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है सोना, जानिए क्या है अभी 1 तोला गोल्ड का रेट

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घटकर 3.94 करोड़ डॉलर रहा. मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में इतनी वृद्धि से देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर बढ़कर लगभग 31 अरब डॉलर हो गया है. अपने ऑल टाइम हाई से सोना करीब 8,500 रुपये सस्ता हो चुका है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल तक जा पहुंचा था और अभी सोना 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

"