Gold Price: 9800 रूपये तोला सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है अब 10 ग्राम गोल्ड का भाव

हाजिर मांग के कारण सोने की कीमतों में कल से कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्थानीय वायदा बाजार में आज सोने का भाव 46,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि वैश्विक सोने की कीमतों में 0.18 फीसदी का उछाल आया है. वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. चांदी 0.06 फीसदी गिरकर 25.2 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर आ गई.

MCX पर भारत में सोने की कीमत 46342 प्रति 10 ग्राम रही, जिसमें 9.3 रुपये का बदलाव हुआ. साथ ही, भारतीय हाजिर बाजार में 24k सोने की कीमत 46280 प्रति 10 ग्राम है.

डॉलर कमजोर होने की वजह से बढ़ी कीमत

Gold Price: 9800 रूपये तोला सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है अब 10 ग्राम गोल्ड का भाव

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 74.27 प्रति डॉलर पर आ गया. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख से रुपये की धारणा मजबूत हुई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेश के नये अंतर्वाह से भी घरेलू मुद्रा को फायदा हुआ.

रुपया शुरुआत में 74.26 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 74.27 प्रति डॉलर पर आ गया. बुधवार के बंद स्तर की तुलना में यह 17 पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 74.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

9800 रूपये सस्ता मिल रहा है सोना

Gold Price: 9800 रूपये तोला सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है अब 10 ग्राम गोल्ड का भाव

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में  MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47,545 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.

"