Sone Ki Kimat: सोने के भाव में आई कमी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला, चांदी हुई महंगी

सोने का भाव (Gold Price) लगातार दूसरे दिन भी कम हो गया। सोने की कीमतों (Sone Ki Kimat) में हो रहे उतार चढ़ाव के बीच जहां 12 जून को सोने का दाम (Sone Ka Dam) 120 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हुआ था, तो वहीं आज सोने का भाव (Aaj Sone Ka Bhav) 20 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हो गया। बात करें चांदी का भाव (Chandi Ka Bhav) की तो, आज चांदी की कीमत भी 200 रुपए प्रति किलो की दर से कम हो गयी। हालांकि बीते दिन चांदी के दाम (Silver Price) में 1000 रूपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी।

जानिए क्या हैं सोने चांदी के दाम

Sone Ki Kimat: सोने के भाव में आई कमी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला, चांदी हुई महंगी

अगर आप सोने-चांदी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आज सोने का भाव क्या हैै (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) और आज चांदी का भाव (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) क्या हैं।

सोना-चांदी का दाम (Sona Chandi Ka Bhav) में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, गोल्ड रेट (Gold Rate) में गिरावट आयी है, वही चांदी की कीमत (Silver Rate) भी आज कम हुए हैं।

सोना- चांदी का भाव (Aaj Sone Chandi Ka Bhav) आज यानी 13 June 2021 को 22 कैरट सोने के भाव (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) में 20 रुपये प्रति दस ग्राम में गिरावट हुई है। वहीं 24 कैरट गोल्ड में भी 20 रुपये प्रति दस ग्राम में कमी दर्ज की गयी है। दूसरी ओर चांदी का आज का भाव (Chandi Ka Aaj ka Bhav) भी कम हो गया। आज 1 KG चांदी की कीमत में 200 रूपये की गिरावट आई है।

आज सोना कितने रुपए तक पहुंचा (Sone Ka Bhav Kya Hai Aaj Ka)

Sone Ki Kimat: सोने के भाव में आई कमी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला, चांदी हुई महंगी

सोने की कीमतों में आज रविवार को 20 रुपये प्रति दस ग्राम में गिरावट होने के बाद 22 कैरट का गोल्ड (Gold Price Today) 47,740 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि 24 कैरट सोने का दाम 20 रुपये की गिरावट के साथ शनिवार को 48,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं सिल्वर की कीमत (Silver Price Today) में 200 रुपए की कमी होने के बाद कीमत 72 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है। जबकि कल यह रेट 72 हजार 400 था।

"