1 लाख पर मात्र 12 महीने में हुआ 27.5 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे

 दिल्ली। शेयर बाजार जोखिम वाली जगह है। लेकिन शेयर बाजार से ज्यादा मुनाफा कहीं नहीं मिल सकता। अगर आपके हाथ में एक शेयर भी अच्छा आ गया तो वो मालामाल बना सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि शेयर बाजार में तगड़ा मुनाफा मिलने में बहुत अधिक समय नहीं लगता है। जैसे कि एक शेयर ने पिछले 1 साल में 1 लाख रु को 28.5 लाख रु में बदल दिया है। यानी 1 लाख रु के निवेश पर निवेशकों को सीधे-सीधे 27.5 लाख रु का फायदा हुआ है।

आइए जानते हैं इस शेयर की डिटेल। पिछले एक साल में बायोफिल केमिकल्स के शेयर ने दमदार मुनाफा दिया है। इस अवधि के दौरान फार्मा स्टॉक करीब 28 गुना बढ़ा है। पिछले साल 13 नवंबर को इस शेयर में जिस निवेशक के 1 लाख रुपये लगे होंगे वो आज बढ़ कर 28.50 लाख रुपये होंगे।

13 नवंबर 2019 को बीएसई पर ये शेयर 4.42 रुपये पर था। बीएसई पर इस स्टॉक ने पिछले 12 महीनों के दौरान 2,768 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 2 सत्रों में बायोफिल केमिकल्स का शेयर और चढ़ कर 133.10 रु पर पहुंच गया है।

बायोफिल केमिकल्स फार्मा कंपनी है

1 लाख पर मात्र 12 महीने में हुआ 27.5 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे

बायोफिल केमिकल्स एक फार्मा कंपनी है। इसने बाकी फार्मा कंपनियों की तुलना में शानदार रिटर्न दिया है। सन फार्मा का शेयर 21.73% बढ़ा है। वहीं पिछले एक साल में डॉ रेड्डीज लैब्स का शेयर 72% बढ़ा है। 13 नवंबर 2019 से अब तक सिप्ला का शेयर प्राइस 63.21% बढ़ा है। इसके अलावा डिविस लैब ने पिछले एक वर्ष में 96% बढ़त हासिल की है। दूसरी ओर एक साल में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 7.16% और 6.48% बढ़े हैं।

बायोफिल केमिकल्स एक बहुत छोटी कंपनी है। पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 0.11 करोड़ रु के मुकाबले इस साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 100 फीसदी बढ़ कर 0.22 करोड़ रु रहा। इसके मुनाफे के आंकड़ों से ही समझा जा सकता है कंपनी का साइज कितना छोटा है। एक्सपर्ट बताते हैं कि छोटी कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता की गुंजाइश बहुत अधिक होती है।

कितनी है मार्केट कैप

1 लाख पर मात्र 12 महीने में हुआ 27.5 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे

बायोफिल केमिकल्स माइक्रो कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल केवल 206 करोड़ रु की है। बायोफिल केमिकल्स एंड फार्मा इंदौर में स्थित अपने प्लांट में फार्मास्युटिकल फॉर्म्युलेशन जैसे इंजेक्शन, कैप्सूल, आई-ड्रॉप और ड्राई सिरप बनाती है। एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी की सेल्स 1.59 करोड़ रुपये के मुकाबले 44.65 फीसदी बढ़ कर 2.30 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी कंपनी ने 0.15 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 46.67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

2018-19 में कैसा रहा प्रदर्शन

1 लाख पर मात्र 12 महीने में हुआ 27.5 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे

पूरे वित्तीय वर्ष में भी बायोफिल केमिकल्स का प्रदर्शन शानदार रहा। 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में कंपनी का मुनाफा 0.48 करोड़ रु से 152 फीसदी बढ़ कर 1.21 करोड़ रु रहा था। इस दौरान कंपनी की सेल्स 23.13 करोड़ रु से 28.36 फीसदी बढ़ कर 29.69 करोड़ रु रही।

"