Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत अब और गिरी, रिफाइंड व पामोलीन के साथ वनस्‍पति घी का भी घटा रेट, जानिए क्या है नई कीमत

आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कुछ दिनों से खाद्य तेलों की थोक कीमतों में फिर गिरावट का रुख हो गया है। इससे फुटकर रेट में भी कमी हुई है। सरसों तेल का थोक रेट 2650 रुपये से 10 रुपये और गिरकर 2640 रुपये प्रति 15 किलो का टिन, रिफाइंड का दाम भी 10 से 20 रुपये घटकर 2260-70 रुपये प्रति 15 लीटर टिन हो गया है। इसके साथ ही 15 किलो टिन पर पामोलिन का रेट 2140 रुपये और वनस्‍पति घी का रेट 1775 रुपये हो गया है।

फुटकर दामों में भी आई कमी

Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत अब और गिरी, रिफाइंड व पामोलीन के साथ वनस्‍पति घी का भी घटा रेट, जानिए क्या है नई कीमत

फुटकर में सरसों तेल का दाम 165 से 170 रुपये किलो, रिफाइंड का दाम 155 से 160 रुपये लीटर और पामोलिन का रेट घटकर 120 से 125 रुपये हो गया है। पिछले महीने खाद्य तेलों में वृद्धि शुरू हो गई थी। इससे रिफाइंड, सरसों का तेल और पामोलिन की कीमतों में 10 से 15 रुपये किलो व लीटर की तेजी हुई थी। इसी प्रकार वनस्पति घी का दाम भी 135-140 से चढ़कर 145-150 रुपये किलो हो गया था। सरसों के तेल का थोक रेट 2670 रुपये, रिफाइंड 2300 और पामोलीन 2150 रुपये में था। डालडा का दाम 18 सौ रुपये 15 किलो का टिन हो गया था।

पिछले सप्‍ताह से खाद्य तेलों में गिरावट

Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत अब और गिरी, रिफाइंड व पामोलीन के साथ वनस्‍पति घी का भी घटा रेट, जानिए क्या है नई कीमत

दामों में तेजी की वजह से व्‍यापारियों ने खाद्य तेलों के माल भी रोक लिए थे। हालांकि पिछले सप्ताह से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट होने लगा है। सरसों के तेल का थोक रेट 2640, रिफाइंड 2260-70, पामोलिन का रेट 2140 और डालडा का रेट 1775 रुपये हो गया है।

"