Mustard Oil Price: सरसों तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर

राशन की दुकान वाले ने इस बार आपसे एक लीटर सरसों तेल के लिए कितने रुपये लिए? 200, 220, 225…। क्या कहा, सही से याद नहीं। कोई बात नहीं। घर जाकर चेक कर लीजिएगा। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को कालाबाजारी की मार से बचाने के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतें निर्धारित कर दी हैं। इसके अनुसार सरसो तेल का न्यूनतम खुदरा मूल्य 169 रुपये प्रति लीटर तथा रिफाइंड के लिए 159 रुपये प्रति लीटर तय कर दिया गया है। यदि कोई भी दुकानदार इससे अधिक कीमत की मांग करता है तो गलत कर रहा है और आप उसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास कर सकते हैं। उसके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, प्रशासन ने जमाखोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए एक टीम का भी गठन किया है। जो समय-समय पर जिले के विभिन्न भागों में छापेमारी करेगी। इसके दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हाेगी।

यह भी पढ़े: ONION PRICE: सरसों तेल की कीमत कम होने के बाद अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम

Mustard Oil Price: सरसों तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर

दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही दुकानदार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कम होने का बहाना करते हुए उपभोक्ताओं से अधिक कीमत वसूल रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से दुकान खुलने का समय निर्धारित होने के कारण वे अपने घर से दूर जाकर खरीदारी नहीं कर सकते। आइये यहां विस्तार से जानते हैं कि निर्धारित थोक व खुदरा मूल्य क्या है: –

आवश्यक वस्तुओं की कीमत रुपये में

वस्तु                    थोक                      खुदरा

सरसों तेल (धारा) 166 प्रति लीटर 169 प्रति लीटर

सरसों तेल (सलोनी ) 173 प्रति लीटर 175 प्रति लीटर

सरसों तेल (हाथी मार्का) 181 प्रति लीटर 184 प्रति लीटर

रिफाइन (नेचर फ्रेश) 156 प्रति लीटर 159 प्रति लीटर

रिफाइन (फार्चून) 157.50 प्रति लीटर 160 प्रति लीटर

रिफाइन (सफोला गोल्ड) 175 प्रति लीटर 178 प्रति लीटर

"