Pm Kisan Yojana

PM KISAN Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN Yojana) के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थीं किसान लंबे समय से योजना के 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। जो नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को सभी किसानों के खातों में डाल दी गई है। लेकिन अब भी ऐसे बहुत से लाभार्थीं है जिनके खाते में 10वीं किस्त का पैसा अब तक नही पहुंचा है। अगर आपके खाते में भी अभी तक ये पैसा नहीं आया है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नही है। आज हम आपको बताते हैं कि आपके खाते में यह पैसा कब तक आ जाएगा।

इस तारीख तक 10वीं किस्त का पैसा होगा ट्रांसफर

Pm Kisan Yojana

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN Yojana) की 10वीं किस्त का पैसा अभी तक जिन किसानों के खाते में ट्रांसफर नहीं हुए है। उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि, दिसंबर-मार्च वाली किस्त का 2000 रुपया 31 मार्च 2022 तक किसानों के खाते में ट्रांसफर होता रहेगा। अगर किसान भाई इस योजना के तहत आ रही किसी भी समस्या का समाधान या जानकारी लेना चाहते है तो वह पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर या फिर पीएम किसान की ऑफिशिल वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं।

अब तक 10.09 करोड़ लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई राशी

Pm Kisan Yojana

गौरतलब है कि, नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2022 को इस योजना के तहत पीएम मोदी ने 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी। बता दें कि इस योजना का मकसद किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए है। बता दें कि पीएम-किसान स्कीम के जरिए सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने का प्रयास कर रही है।

अपने पैसे का स्टेटस जानने के लिए करें ये काम

Pm Kisan Yojana

योजना के तहत मिल रही धन राशि का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। जिसके दाईं तरफ आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा। यहां ‘Beneficiary Status’ बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा। अब नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।

पैसा ना आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov।in

"