Vegetables Price

Vegetables Price: सर्दियों का मौसम शुरु होने के साथ ही हरी सब्जियां भी सस्ती होने लगती है, लेकिन इस बार इसका बिल्कुल ही उलटा नजारा देखने को मिल रहा है। सब्जियों के दाम (Vegetables Price) घटने की जगह उल्टा दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिससे आम से लेकर खास तक लगभग सभी वर्ग के लोगों का बजट बिगड़ गया है। बीते कुछ दिनों में पहले के मुकाबले सब्जियों की कीमत (Vegetables Price) में महंगी हो गई हैं।

इन सब्जियों के दाम में आया उछाल

Vegetables

आपको बता दें कि, इन दिनों बाजार में बैंगन और पत्ता गोभी की कीमत 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं मौसमी सब्जी मटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो, वहीं फूलगोभी 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि इसके पहले इन सब्जियों की कीमत (Vegetables Price) काफी कमी देखी गई थी। हरी मिर्च से लेकर कद्दू, मूली आदि के साथ आलू और प्याज ने भी रुलाना प्रारंभ कर दिया है। खरीदारों का कहना है कि मौसम की मार का बहाना बनाते हुए सब्जी विक्रेता कीमत अधिक कर दिए हैं। जबकि आलू और प्याज पर तो कोई मौसम की मार नहीं है।

आलू-प्याज के दाम छू रहे आसमान

Vegetables

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, बाहर से आने वाले सामान का आवक कम हो जाता है। तो, आने वाला सामान महंगा हो जाता है। जिसका असर आलू और प्याज पर भी देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह पहले तक 50 रुपये पसेरी मिलने वाला आलू अभी 70 रुपये बिक रहा है। वही 90 रुपये बिकने वाली प्याज 120 रुपये पसेरी बिक रही है। एक हफ्ते पहले के मुकाबले अब हरी सब्जियों की कीमत 10 से 15 रुपए बढ़ने के बाद पत्ता गोभी 10 से 15 वाला अब 20 से 30 में मिल रही है। जबकि 25 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला मटर 40 से 50 रुपये बिक रहा है। टमाटर की कीमत भी उछाल मारते हुए 30 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

गड़बड़ा रहा है किचन का बजट

Vegetables

गौरतलब है कि एक तरफ जहां जनता कोरोना महामारी और बढ़ती ठंड से परेशान है। वहीं, लगातार बढ़ रही महंगाई की से घर का बजट खराब हो रहा है। संक्रांति के बाद अक्सर ऐसा होता रहा है कि हरी सब्जियां (Vegetables Price) हर किसी को कम रेट में आसानी से मिल जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नही मिल रहा है।

"