बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

साल 2020 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली चीज तो कोरोना वायरस ही है। लेकिन, इसके अलावा कुछ चीजें भी थी जो साल 2020 में इंटरनेट पर खूब वाइरल हुईं। नाइ पर गुस्से हुए बच्चे से लेकर बाबा का ढाबा तक। यहां तक कि इंटरनेट पर एक अनोखा ट्रेंड चला ‘बिनोद’, जिसका न कोई सिर था और न ही कोई पैर। लॉकडाउन के समय हर कोई फ्री था, इसलिए अपने खाली दिमाग को कहीं न कहीं दौड़ाया। देखते हैं कि साल 2020 में क्या क्या चीजें इंटरनेट पर ज्यादा वायरल हुईं?

गुस्सैल बच्चा

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल हुए उस गुस्सैल बच्चे को हम कैसे भूल सकते हैं, जो अपने बाल काटने वाले नाई पर ही चिल्ला रहा था। वह बच्चा थोड़ा रो रहा था और थोड़ा गुस्सा भी दिखा रहा था और नाई से बार-बार यही कहता ‘अरे बाप रे क्या कर रही हो तुम?’। उस बच्चे के मासूम से हाव-भाव लोगों को हंसने और विडियो शेयर करने पर मजबूर कर दिया था। यहां तक कि ऋचा चड्ढा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी खुद को इस वीडियो को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए।

बाबा का ढाबा

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

देश में लॉकडाउन के वक्त सभी कारोबार बंद हो गए, तो एक वीडियो इंटरनेट वायरल हुआ। वीडियो में ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद और उनकी पत्नी अपनी परेशानी सुनाते हुए कहा कि, लॉकडाउन के कारण उनके ढाबे पर अब कोई खाना खाने नहीं आता।

बाबा का यह वीडियो स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, रणदीप हुड्डा जैसे कई कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीया तो कांता की बात दूर तक पहुंची और बाबा के ढाबे पर लाइन लगना शुरू हो गया। यहां तक की अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी बाबा के ढाबा पर खाना खाने पहुंचे थे।

जोशी चाचा

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

बाबा का ढाबा के जैसे ही जोशी चाचा की कहानी भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की गई जिसमें 87 वर्ष के जोशी चाचा घर पर बनाएं हुए हाथ के थैले बेचते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर बताया गया कि जोशी चाचा खुद इन थैलों को बनाते हैं। लेकिन, लॉकडाउन लगने से उनका कारोबार बंद हो गया। फिर जोशी चाचा की मदद के लिए रकुल प्रीत सिंह, कणिका ढिल्लों जैसे कलाकारों ने लोगों से विनती की कि जोशी चाचा से थैलों को खरीदें और उनकी मदद करें।

आसमा शेख

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

एसएससी की तैयारी करने वाली 17 साल की एक लड़की आसमा शेख भी इंटरनेट पर सुर्खियों में रही। आसमा ने एसएससी की परीक्षा में 40 फीसदी अंक पाए और मुंबई के केसी कॉलेज में दाखिला भी पाया। खास बात यह थी कि आसमा अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहती थी और वह अपने पिता की मदद नींबू पानी बेचने में करती थी। दसवीं की परीक्षा की तैयारी भी आसमा ने स्ट्रीट लाइट एरिया में की। यह कहानी जब इंटरनेट पर वायरल हुई तो कई राजनीतिज्ञ आसमा की मदद के लिए आगे आए।

कांता मारुति कलां

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

कांता एक फूल बेचने वाली महिला है, जो भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुए जलभराव के वक्त मुंबई के माटुंगा में तुलसी पाइप रोड पर लगातार सात घंटे तक खड़ी रही। दरअसल, बारिश के चलते सड़क पर मैनहोल दिखाई नहीं दे रहा था और इससे दुर्घटना होने की संभावना थी। इसलिए, कांता उस मैनहोल पर खड़ी रही, जिससे कोई भी दुर्घटना न हों। कांता के इस काम ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा और इंटरनेट पर यह दृश्य वायरल हुआ।

वॉरियर आजी

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

जुलाई के महीने में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें 85 साल की महिला को बीच सड़क पर लाठियों के साथ करतब करते हुए देखा गया। इस महिला को ‘वॉरियर आजी’ नाम दिया गया।

उस महिला का बेटा लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गया है और घर चलाने की जिम्मेदारी महिला पर आ पड़ी थी। जब यह कहानी इंटरनेट पर वायरल हुई, तो वॉरियर आजी को कइ लोगों ने मदद की।

गो कोरोना गो

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

कोरोना काल में भी कुछ मजेदार चीजें वायरल हुईं जिन्होंने लोगों को खुश किया। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना योद्धाओं के लिए थाली बजाने को कहा तो उस दिन एक औरत चम्मच से एक थाली को बजाते हुए गो कोरोना गो चलाते हुए नजर आई।

इस दृश्य को इस महिला की सास ने रिकॉर्ड किया और पारिवारिक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया। लेकिन, यह वीडियो इतना मजेदार था कि उस ग्रुप से निकल कर यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया।

#बिनोद

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

लोगों ने इंटरनेट पर अलग-अलग पोस्ट पर कमेंट करते हुए बिनोद का जिक्र किया होगा। लेकिन, असल में किसी को यह मालूम ही नहीं कि आखिर बिनोद कौन है और वह क्या है? लेकिन, इस बिनोद ने इंटरनेट पर खूब ध्यान आकर्षित किया।

जुगाड़

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

कोरोना वायरस ने देश की हर एक गतिविधि को रोक दिया , ऐसे में लोगों ने तरह-तरह की जुगाड़ करके अपने काम कर रहे थे। लॉकडाउन में बच्चे अपने घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। पुणे शहर की एक रसायन विज्ञान की अध्यापिका ने पढ़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया।

इस वीडियो में नजर आता है कि अध्यापिका के पास फोन टिकाने के लिए ट्राइपॉड नहीं था, इसलिए उसने जुगाड़ करके रस्सियां बनाईं और अपने फोन को कुर्सी के साथ लटका दिया। इस अजीब जुगाड़ ने लोगों का ध्यान खींचा और यह जुगाड़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ।

जस्टिस फॉर काकू

बाबा के ढाबा से बिनोद तक 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

एक और वीडियो साल 2020 में इंटरनेट पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक महिला अपने मालिक से बहस कर रही है कि उसे काम के 1800 रुपये नहीं मिले। जबकि, मालिक कह रहा है कि उसने पूरे पैसे अदा किए हैं। वीडियो की मजेदार बात यह थी कि महिला कह रही थी कि उसे पहले 1500 रुपये और बाद में 300 रुपये मिले हैं, लेकिन पूरे 1800 नहीं मिले।

सामने मालिक भी कह रहा है कि उसने 3 नोट 500 के, एक नोट दो सौ का और एक सौ का नोट महिला को दिया है। यह सभी मिलकर 1800 ही होते हैं। इस बहस के इंटरनेट पर लोगों ने खूब मजे लिए। इस बहस को इंटरनेट पर “जस्टिसफॉरकाकू” के नाम से ट्रेंड करवाया गया था।