Corona

नई दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना (corona) वायरस महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रही है। इसे तीसरी लहर भी माना जा रहा है, संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि, रोजाना 1.5 लाख के पार कोरोना के ताजा मामले सामने आ रहे है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 723 नए केस आए है। हालांकि इनमें 4,033 मामले ओमिक्रॉन के भी शामिल हैं। इस दौरान देश में 146 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Corona

पिछले 24 घंटों के आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र बना कोरोना का हब

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना (corona) संक्रमण के जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक रविवार की तुलना में सोमवार को 13.29% ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सक्रिय मामलों में 1,33,008 की वृद्धि दर्ज की गई है। अगर भारत में संक्रमित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र का नाम सबसे ऊपर है।

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते रविवार को 44,388 नए मामले सामने आए है, और इस दौरान 12 लोगों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना का हब बन गया है। वहीं अगर बात करें राज्य में एक्टिव केसो की तो अभी 2,02,259 सक्रिय मामले हैं।

Corona

पिछले 24 घंटे में इन चार राज्यों से आए 64.72% नए केस

वहीं पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के बाद संक्रमितों की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है यहां 24 घंटे में 24,287 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके बाद राजधानी दिल्ली में 22 हजार 751, और तमिलनाडु में 12, 895 इसके अलावा कर्नाटक में 12 हजार नए केसो की पुष्टि की गई है। गौरतलब है कि, रविवार को मिले कुल मामलों में 64.72% नए केस सिर्फ इन्ही राज्यों से पाए गए है। देश में पिछले 24 घंटे में (corona) के 1 लाख 79 हजार 723 नए केस सामने आए है और इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है।

Corona

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या

गौरतलब है कि, भारत में अब तक कोरोना (corona)  वायरस के लगभग 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 मामले सामने आ चुके है जिनमें से 1 लाख 79 हजार 723 नए केस है। वहीं 3 करोड़ 45 लाख 172 लोग ठीक हो चुके है, जिनमें 46 हजार 569 नए ठीक हुए मरीज भी शामिल हैं। बात करें वायरस के चलते जान गवां चुके लोगों की संख्या की तो अब तक 4 लाख 83 हजार 936 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में और 146 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल भारत में 7 लाख 23 हजार 619 पॉजिटिव मामले है।

"