A-Massive-Fire-Broke-Out-In-A-Plane-On-The-Airport-Runway-In-Japan

Japan: साल 2024 की शुरूआत दिल दहला देने वाली खबरों के साथ हो रही है। जहां साल के पहले दिन ही जापान (Japan) में आए भयंकर भूकंप ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वहीं आज एक ओर खबर आ रही है कि जापान के टोक्यो में स्थित हनेडा एयरपोर्ट में मगंलवार को लैंडिंग के दौरान एक विमान के अंदर भीषण आग लग गई।

Japan एयरलाइंस के प्लेन में लगी भीषण आग

टोक्यो के ‘हनेडा एयरपोर्ट’ पर जापान एयरलाइंस (Japan Airlines) के एक विमान में आग लग गई है। जापान (Japan) के एनएचके समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी आग बुझा रहे हैं। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हनेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस का एक हवाई जहाज आग की लपटों से घिरा हुआ है। जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से पता चला है कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने का शक जताया जा रहा है। इसमें कई यात्री सवार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यात्री विमान लैंड हुआ उसी दौरान जेएएल 516 विमान ने उड़ान भरी थी।

यात्रियों को निकाला जा रहा बाहर

बताया जा रहा है कि कोस्टगार्ड के विमान से टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस (Japan Airlines) की फ्लाइट में आग लग गई। विमान में जब आग लगी, तो इसमें 350 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। किसी यात्री के जख्मी होने की खबर अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारी इस बारे में कोई भी अतिरिक्त जानकारी देने से बच रहे हैं। लेकिन भूकंप और सुनामी के बाद हुए इस विमान हादसे ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है। जिस फ्लाइट में आग लगी है इसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। जापान (Japan) एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 516 जापान के स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई और 17:40 बजे हानेडा में उतरने वाली थी।

ये भी पढ़ें: 60 हजार टूटे घर, अनगिनत लोगों की हुई मौत, फटी सभी सड़के, भूकंप से जापान में भीषण तबाही, अब मिली ये बुरी खबर

टीम इंडिया के शोएब अख्तर का करियर बर्बाद करने में रोहित द्रविड़ ने नहीं छोड़ी कोई कसर, जानबूझकर दुश्मनों जैसा किया बर्ताव

"