एयरटेल ग्राहकों ने दी अपने कस्टमर्स को गुड न्यूज, पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदें

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को हाल ही में सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किए जाने वाले ‘Post Pack Benefits के बारे में बताया है। ये बेनिफिट्स एयरटेल के उन ग्राहकों के लिए है, जो प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे है। ये वो बेनिफिट्स हैं जिन्हें कंपनी डेली या हर महीने मिलने वाले डेटा, वॉइस और एसएमएस बेनिफिट खत्म होने के बा ऑफर करती है। उदाहरण के लिए, एयरटेल के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। मतलब की पोस्ट पैक का फायदा तब समझ में आएगा जबकि यूजर्स का डेली डेटा बेनिफिट खत्म हो जाएगा। इसके अलावा एयरटेल ने अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर, डेली एसएमएस कोटा समेत दूसरे फायदे भी ऑफर किए हैं। इसके अलावा और भी फायदे है, जो एयरटेल दिवाली ऑफर के रूप में ग्राहकों के लिए लाया है।

इन प्रीपेड प्लान में नहीं लगेगी फीस

एयरटेल ग्राहकों ने दी अपने कस्टमर्स को गुड न्यूज, पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदें

भारती एयरटेल के अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान की बात करें तो कंपनी 19 रुपये, 129 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 197 रुपये, 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 297 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 379 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 497 रुपये, 499 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 647 रुपये, 698 रुपये, 1,498 रुपये, 2498 रुपये और 2,698 रुपये ऑफर करती है। इन पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इन सभी प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के दौरान कोई फीस नहीं लगेगी।

64 केबीपीएस की स्पीड से अलग से मिलेगा डेटा

एयरटेल ग्राहकों ने दी अपने कस्टमर्स को गुड न्यूज, पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदें

डेटा बेनिफिट की बात करें तो 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 297 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 497 रुपये, 499 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 647 रुपये, 2,498 रुपये और 2,698 रुपये वाले रिचार्ज पैक डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। हर प्लान में मिलने वाले डेली डेटा की लिमिट अलग-अलग है।

एयरटेल ग्राहकों ने दी अपने कस्टमर्स को गुड न्यूज, पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदें

डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस स्पीड के साथ यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप मेसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं। वहीं 19 रुपये, 48 रुपये, 49 रुपये, 79 रुपये, 98 रुपये, 129 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 197 रुपये, 251 रुपये, 379 रुपये, 401 रुपये और 1,498 रुपये वाले प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी या वाउचर टैरिफ प्लान के हिसाब से चार्ज लिया जाता है।

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...