Fau-G की एंट्री: अक्षय कुमार ने लांच किया गेम, देखें गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में दशहरे के मौके पर ऑनलाइन गेम फौजी का टीजर रिलीज किया है. पब्जी गेम के बाद हो जाने के बाद सभी को फौजी गेम का बेसब्री से इंतजार था. भारत में जब ऑनलाइन गेम पब्जी बैन कर दिया गया था, तो अभिनेता अक्षय कुमार ने नए गेम फौजी का ऐलान किया था. इसके बाद सभी को इस गेम का इंतजार था. टीजर रिलीज हो जाने के बाद अब जल्द ही सभी का इंतजार पूरा होने वाला है.

 

Fau-G की एंट्री: अक्षय कुमार ने लांच किया गेम, देखें गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प

 

बुराई पर अच्छाई की जीत

FAU-G गेम का फर्स्ट लुक रविवार को जारी किया जा चुका है. अभिनेता अक्षय कुमार ने दशहरे के मौके पर इसका टीजर लॉन्च करते हुए लिखा, ” आज बुराई पर अच्छाई की जीत का शुभ दिन है. सभी फौजियों के लिए जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता”. अभिनेता ने लिखा, ” जब आज हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न बना ही रहे हैं, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि, हम निडर और एकता के प्रतीक जवानों के लिए सलामी दे”.

नवंबर में होगा FAU-G गेम लॉन्च

अक्षय कुमार द्वारा रिलीज किए गए फौजी गेम के टीजर में पहले सीन में ही गलवान घाटी के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हेलिकॉप्टर दिखाई दे रहे हैं. सभी यह टीजर देखकर बहुत ही उत्साहित है. दशहरे के शुभ अवसर पर जो ‘फौजी’ गेम का टीजर लांच किया गया है, इसकी लॉन्चिंग की तारीख नवंबर महीने में रखी गई है.

Fau-G की एंट्री: अक्षय कुमार ने लांच किया गेम, देखें गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प

केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित किए थे एप्स

हम आपको बता दें कि भारत और चीनी सेना के बीच गलवान घाटे में झड़प हुई थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स और 27 जुलाई को 47 ऐप पर बैन लगा दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को 118 ऐप्स को भी प्रतिबंधित कर दिया था. पब्जी गेम का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी मौजूद है. अक्षय कुमार ने जब इस गेम का ऐलान किया था, तो बहुत ही पॉजिटिव रिएक्शन मिले थे, सभी प्लेयर्स गेम का इंतजार भी कर रहे हैं.

Fau-G की एंट्री: अक्षय कुमार ने लांच किया गेम, देखें गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प

 

गेम का 20 प्रतिशत हिस्सा जाएगा वीर ट्रस्ट को

अभिनेता अक्षय कुमार ने 2 महीने पहले जब इस गेम ऐलान किया था तो उन्होंने लिखा था, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के बारे में सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का ऐलान किया जा रहा है, इसका ऐलान करते हुए मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है, निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स है हमारे ‘फौजी’. इस गेम को खेलने वाले प्लेयर्स हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकेंगे. साथ ही इस गेम के खेलने के बाद गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट होगा.

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...