जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, कैश निकाल लें नहीं तो होगी दिक्कत

साल 2020 खत्म होने को है, 2 दिन बाद नया साल यानि की 2021 आने वाला है.नए साल के बाद जीवन में नए काम भी शामिल होते है. आज के दौर में कोई भी काम हो उसका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सम्बन्ध पैसे से ही होता है और पैसा होने के लिए बैंक होना भी आवश्यक है, लेकिन क्या आप जानते है की साल 2021 जनवरी में कितने अवकाश मिल रहे हैं. आइये जानते हैं इन अवकाश की लिस्ट के बारे में……

जनवरी में 14 दिन का मिला अवकाश

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, कैश निकाल लें नहीं तो होगी दिक्कत

देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बंद रहते हैं. एक बात तो आप जानते ही हैं कि देशभर के बैंक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. कई छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होती हैं, तो कुछ छुट्टियां राज्यों के मुताबिक होने वाले पर्व, त्यौहार के मुताबिक. हम यहां आपको दोनों तरह की छुट्टियों की लिस्ट बता रहे हैं.

ये है बंद रहने वाली तारीखें

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, कैश निकाल लें नहीं तो होगी दिक्कत

1 जनवरी-नए साल की छुट्टी.
3 जनवरी-रविवार के चलते बैंक बंद.
9 जनवरी- दूसरा शनिवार को बैंक बंद.
10 जनवरी-विवार की छुट्टी.
17 जनवरी- रविवार की छुट्टी.
23 जनवरी- चौथे शनिवार की छुट्टी.
24 जनवरी-रविवार की छुट्टी.
26 जनवरी-गणतंत्र दिवस की छुट्टी.
31 जनवरी- रविवार के चलते बैंक में छुट्टी.

राज्यों के अनुसार बैंक रहेंगे बंद

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, कैश निकाल लें नहीं तो होगी दिक्कत

2 जनवरी- कई राज्यों में इस दिन भी नए साल की छुट्टी जारी रहती है.
14 जनवरी- मकर संक्रांति, पोंगल और माघी संक्रांति क चलते बैंक बंद.
15 जनवरी- तिरुव्लुवर डिवस, माघ बिहू और टुसू पूजा की छुट्टी.
16 जनवरी-उझावर थिरुनल की छुट्टी.
23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती. इसी दिन चौथे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी.
25 जनवरी-इमोइनू इरतपा की छुट्टी.
26 जनवरी-गान नगाई. गणतंत्र दिवस के कारण भी छुट्टी रहेगी.

रिजर्व बैंक ने दिए आदेश

भारतीय रिजर्व बैंक ने नए साल में जनवरी के महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. अब आपके पैसे संबंधित काम थोड़ा सा रुक सकते है

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...