Boat-Capsizes-In-Lake-While-Taking-Selfie-Of-Children-On-Picnic-In-Vadodara-Boat-Accident

Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा में बीते दिन एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के हरणी झील में एक नाव पलटने से 14 की मौत हो गई। इसमें दो शिक्षक और 12 छात्र शामिल हैं, जिस समय ये हादसा (Vadodara Boat Accident) हुआ उस वक्त नाव पर 27 छात्रों के साथ चार शिक्षक मौजूद थे। घटना के बाद गोताखोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगाए गए। वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ पिकनिए पर गए थे। ये खबर सुनकर मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है।

सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे बच्चे

बताया जा रहा है कि नाव पर सवार बच्चे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बच्चे नाव के बिल्कुल किनारे पर पहुंच गए। ऐसा होते हुए नाव का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गई। हालांकि,नाव के पलटते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। झील में डूब रहे बच्चों को एक दूसरी नाव की मदद से किनारे तक लाया गया। इसके बाद रस्सी की मदद से नाव को खींच कर झील के किनारे लगाया गया। वडोदरा (Vadodara Boat Accident) के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक,स्कूल ने झील घूमने के लिए अनुमति नहीं ली थी।

छात्रों को नहीं पहनाई गई थी लाइफ जैकेट

घटना की जानकारी मिलने पर पता चला है कि छात्रों को लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई थी। नाव में आपात स्थिति से निपटने के दूसरे इंतजाम भी नहीं थे। वडोदरा (Vadodara Boat Accident) के कलेक्टर एबी गोर ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। तो वहीं वडोदरा नगर निगम की स्टैडिंग कमेटी के चेयरमेन डॉ.शीतल मिस्त्री (Dr.Sheetal Mistri) ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर है। जांच में सामने आया है कि वोट की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन इसमें ज्यादा छात्रों और शिक्षकों को बैठाया गया। हादसे के बाद बचाए गए शिक्षकों और छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के पेरेंट्स ने बताया कि सभी बच्चे गुरुवार सुबह 8 बजे अपने घर से निकले थे। स्कूल की ओर से बच्चों को हरणी वाटर पार्क और झील पर पिकनिक मनाने के लिए ले जाया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

वडोदरा में हुई इस घटना (Vadodara Boat Accident) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक जताया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं वडोदरा की हरणी झील में बोट डूबने की घटना से निराश हूं। मैं दुख की इस घड़ी में शोक में डूबे परिवारों के साथ हूं। उम्मीद करता हूं कि इस हादसे में घायल लोग जल्द रिकवर होंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रहा है। प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवाजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हार्दिक-पंत की वापसी, तो विराट-कोहली हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

चहल-संजू और पंत बाहर, तो इस विलेन की हुई वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

"