प्रेरणा: 50 साल की उम्र में बिजनेस मॉम ने शुरू किया व्यापार, हजारों लोगों को दे रही रोजगार

कहा जाता है कि, उम्र का बंधन किसी को भी कामयाबी की राह पर जाने से नहीं रोक सकता है। इसी तरह की मिसाल कायम की है देहरादून की दो महिलाओं ने जिन का नाम निशा गुप्ता और गुड्डी थपलियाल। दोनों ही महिलाओं ने अपनी उम्र को अनदेखा करते हुए कड़ी मेहनत और लगन से उम्र के इस पड़ाव में भी कामयाबी हासिल कर ली है।

इन दिनों मम्मी ने करीब 3 साल पहले अपने घर से एक छोटे से बिजनेस की शुरुआत की थी जो कि, अब काफी आगे बढ़ चुका है और यह बिजनेस सालाना 2 करोड रुपए तक का हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि, दोनों लोगों ने यह बिजनेस बिना किसी अनुभव के शुरू किया था।

प्रेरणा: 50 साल की उम्र में बिजनेस मॉम ने शुरू किया व्यापार, हजारों लोगों को दे रही रोजगार

गिफ्ट आइटम का शुरू किया था बिजनेस

निशा गुप्ता ने ग्रेजुएशन किया है, जो कि एक व्यापारिक परिवार से ताल्लुक रखती है। उन को व्यापार का कोई भी अनुभव नहीं था। निशा जी के बच्चे आईटी फील्ड में कार्यरत हैं। बच्चों ने ही उन्हें ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी दिलचस्पी इस काम में बढ़ गई और उन्होंने काम शुरू किया।

पहले तो निशा जी ने घर पर चलने वाली दुकान में ही कुछ खिलौने गिफ्ट और सामान बेचने शुरू किए। इससे उन्हें धीरे-धीरे पता चलने लगा कि, व्यापार किस तरह से शुरू किया जाता है। वहीं गुड्डी थपलियाल ने सिर्फ कक्षा 5 तक ही पढ़ाई की है।

वह भी निशा जी की तरह ही और उनके साथ मिलकर व्यापार शुरू करना चाहती थी। निशा जी और गुड्डी को बेटे के द्वारा दिया गया सुझाव बेहद पसंद आया था, जिसके बाद दोनों ने मिलकर यह व्यवसाय शुरू कर दिया।

प्रेरणा: 50 साल की उम्र में बिजनेस मॉम ने शुरू किया व्यापार, हजारों लोगों को दे रही रोजगार

बिना अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा व्यवसाय

साल 2017 में गीकमंकी नाम से उन्होंने ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत कर दी। व्यवसाय उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि ऑनलाइन मार्केट में गिफ्ट खिलौने के पहले से ही काफी ज्यादा प्लेटफार्म मौजूद है। इस कड़ी टक्कर में उन्हें सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना था कि, उनके यह गिफ्ट दूसरे प्लेटफार्म से किस तरह से अलग हो, और कस्टमर को आकर्षित कर सकें।

प्रेरणा: 50 साल की उम्र में बिजनेस मॉम ने शुरू किया व्यापार, हजारों लोगों को दे रही रोजगार

हस्तशिल्प कलाकारों को साथ जोड़ना शुरु किया

दोनों ही मम्मीयों के लिए वैसे तो यह चुनौती मुश्किल थी, लेकिन दोनों ने मिलकर इस समस्या का हल निकाल लिया। निशा जी और गुड्डू जी ने मिलकर अपनी वेबसाइट पर इस तरह के गिफ्ट आइटम रखने शुरू किए जो दूसरी वेबसाइट से बिल्कुल ही अलग थे। उन्होंने सबसे पहले हैंड मेड गिफ्ट आइटम को अपनी वेबसाइट पर रखा। हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देते हुए उन्होंने विभिन्न हस्तशिल्प कलाकारों को अपने साथ जोड़ना शुरु किया और उनका व्यवसाय करने लगा।

प्रेरणा: 50 साल की उम्र में बिजनेस मॉम ने शुरू किया व्यापार, हजारों लोगों को दे रही रोजगार

बिजनेस मॉम सभी के लिए प्रेरणा

गुड्डी और निशा जी की वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के अलग-अलग गिफ्ट उपलब्ध है। ₹99 से शुरुआत होने वाले इन उपहारों की कीमत ₹13000 तक है। उनका ये बिजनेस काफी ज्यादा कामयाब भी हो चुका है। दोनों ही बिजनेस मॉम सभी के लिए प्रेरणा बनी है, जिन्होंने दिखा दिया कि उम्र का बंधन सफलता के मार्ग पर जाने से नहीं रोक सकता है। गुड्डी जी का कहना है कि, उनके बिजनेस में कामयाबी सिर्फ ग्राहकों की वजह से ही हुई है।

प्रेरणा: 50 साल की उम्र में बिजनेस मॉम ने शुरू किया व्यापार, हजारों लोगों को दे रही रोजगार

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...