दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी हो जायेगी ज़हरीली , Imd ने दी चेतावनी

दिल्ली में जहरीली हवा से पिछले दो दिनों में राहत मिली है लेकिन ये ज्यादा दिन तक नही टिक सकता। बता दे पिछले कई दिनों से दिल्ली में जहरीली हवा में साँस ले रहे थे . लेकिन पिछले दो दिनों से राहत मिली है पर ये भी अब ज्यादा समय तक नही टिकेगा। वही विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि दिवाली में पटाखे पर प्रतिबंध का उल्लंघन, धीमी गति से चलती हवा जलते धुंए के साथ उत्तर पश्चिमी की ओर बहेगी। वही इस सप्ताह के शुरुआत में दिल्ली की हवा का स्तर अब गंभीर स्तर पर पहुँच सकता है। वही भारत के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि भले ही शहर का वायु बेहतर हो कर सही स्थिति में पहुचा हो लेकिन शुक्रवार को स्थिति और खराब हो सकती है।

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी हो जायेगी ज़हरीली , Imd ने दी चेतावनी

वही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार को दिल्ली का समग्र एक्यूआई 314 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। बुधवार को, AQI 344 था, जो बहुत खराब था। आईएमडी के पर्यावरण निगरानी अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वीके सोनी ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार से हवाएँ चलनी शुरू हो जाएंगी और उनकी दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगी. जिससे पंजाब और हरियाणा से निकलने वाले धुएँ के बहाव में योगदान बढ़ेगा। सोनी ने कहा, “ भले ही हमने अनुमान लगाया है कि यह दीवाली पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बेहतर होने की संभावना है,लेकिन अगर शहर में लोग पटाखे फोड़ते हैं, तो प्रदूषण का स्तर दिवाली के एक दिन बाद गंभीर ’हो सकता है।

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी हो जायेगी ज़हरीली , Imd ने दी चेतावनी

वही दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को जहरीली हवाएं में थोड़ी बहुत राहत मिली। वही 14 अक्टूबर के बाद पराली जलाने से निकलने वाली धुआं दिल्ली के PM2.5 (अल्ट्रापाइन पार्टिकुलेट मैटर 2.5 माइक्रोमीटर से कम) के स्तर में सिर्फ 3% का योगदान दिया।

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी हो जायेगी ज़हरीली , Imd ने दी चेतावनी

मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख का कहना है कि दीवाली के दोपहर से हवा की जो गति है वो धीमी हो जाएगी।वही अनुमान लगाया गया है कि दिवाली के शाम से हवा की जो गुड़वत्ता है वो और खराब हो जाएगी। और रविवार से हवा की दिशा में परिवर्तन होने की उम्मीद है और हल्की हल्की बारिश की संभावना है। वही IMD के पूर्वानुमानमें कहा गया कि सोमवार से हवा की गति में कुछ कुछ सुधार होने की संभावना है।

"