भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

मुंबई : हाल ही में फ़ोर्ब्स ने इस साल के इंडिया के टॉप 100 अमीर आदमी और महिलाओं की सूचि जारी कर दी हैं,जिसमें मुकेश अम्बानी एक बार फिर 13वें नंबर पर बने हुए है. इस बार टॉप 100 में ज्यादातर पुरुषों ने बाज़ी मारी है. महिलाएं भी टॉप 100 में शामिल है, लेकिन पुरुष के मुकाबले इनकी संख्या बहुत ही कम है. बता दें कि 100 लोगों में केवल 5 महिलाओं के नाम इस लिस्ट में शामिल है. इस बार की सूची में नए नाम भी जुड़ें है. भारत में सबसे अमीर मुकेश अम्बानी हैं. तो चलिए जानते हैं टॉप अमीर महिलाओं के बारे में……..

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

100 टॉप अमीर लोगों में 5 महिलाओं के नाम हैं – सावित्री जिंदल, किरन मजूमदार शॉ, विनोद राय गुप्ता, लीना तिवारी और मल्लिका श्रीनिवास.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की मालकिन हैं. इस लिस्ट में सावित्री जिंदल का नाम 19 वें स्थान पर है. इनकी गिनती देश की सबसे अमीर महिला में है. इनकी इस साल की कुल संपत्ति 6.6 बिलियन डॉलर है, जोकि पिछले साल के हिसाब से संपत्ति में वृद्धि हुई है. पिछले साल फ़ोर्ब्स की टॉप अमीर की लिस्ट में इनका 20वां स्थान था. साल 2019 में इनके पास कुल संपत्ति 5.8 बिलियन डॉलर थी.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

किरण मजूमदार शॉ

वहीं इस लिस्ट में किरण मजूमदार शॉ का नाम 27वें स्थान पर है . किरण बायो फार्मास्यूटिकल कंपनी यानि बायोकॉन की मालकिन हैं. इस साल इनकी कुल संपत्ति 4.6 बिलियन डॉलर है. पिछले साल के मुकाबले इस साल इनकी संपत्ति में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है. साल 2019 में किरण 54वें स्थान पर थी. उस साल वो कुल 2.38 बिलयन डॉलर की मालकिन थी.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

विनोद राय गुप्ता

इसके बाद इस लिस्ट में महिलाओं में तीसरा स्थान विनोद राय गुप्ता का शामिल हैं. बता दें कि हैवल्स इंडिया की मालकिन विनोद राय गुप्ता टॉप 100 में 40वें स्थान पर हैं. इस साल इनके पास कुल संपत्ति 3.55 बिलियन डॉलर आंकी गयी है, जोकि पिछले साल के मुकाबले इस साल कम है. बता दें पिछले साल फ़ोर्ब्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर थी और साल 2019 में विनोद राय गुप्ता ने 29वां स्थान प्राप्त किया था.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

लीना तिवारी

लीना तिवारी यूएसवी इंडिया की मालकिन हैं, उन्होंने इस लिस्ट में 47वां स्थान पाया है. इस साल फ़ोर्ब्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर है. जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. पिछले साल लीना तिवारी का स्थान 71वां था. फ़ोर्ब्स के अनुसार लीना तिवारी की पिछले साल की कुल संपत्ति 1.92 बिलियन डॉलर आंकी गयी थी.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

मल्लिका श्रीनिवास

देश की पांचवीं महिला मल्लिका श्रीनिवास का नाम इस लिस्ट में शामिल है. ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की मालकिन देश की पांचवी महिला हैं जो सबसे अमीर हैं. इस लिस्ट में इनका नाम 58वें स्थान पर है. मल्लिका श्रीनिवास कुल 2.45 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं. जोकि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. फ़ोर्ब्स के अनुसार मल्लिका श्रीनिवास पिछले साल 64वें स्थान पर थीं. उस साल उनकी कुल संपत्ति 2.1 बिलियन आंकी गई थी.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

इस साल पिछले साल के अमीर लोगों को पछाड़ा इन नए लोगों ने

इस बार फ़ोर्ब्स द्वारा जारी लिस्ट में कई नए लोगों के नाम शामिल हुए है. नए लोगों की लिस्ट में संजीव भीकचंदानी का नाम शामिल हुआ है. बता दें कि ये इंफो ऐज इंडिया लिमिटेड के संस्थापक हैं. इनका नाम लिस्ट में 68 वें स्थान पर हैं. इनके पास कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में रिलैक्सो फुटवेयर के रमेश कुमार और मुकुंद लाल दुआ, जेरोधा ब्रोकिंग के नितिन और निखिल कामथ, जीआरटी ज्वेलर्स के.जी राजेंद्र, विनाती ऑर्गेनिक्स के विनोद सराफ, आरती इंडस्ट्रीज के मालिक चंद्रकांत एंड राजेंद्र गोगोई, आईपीसीए लैबोरेट्रीज के प्रेमचंद्र गोधा, एसआरएफ के अरुण भारत राम और हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स के आरजी चंद्रर्मोगन का नाम शामिल है. इस साल इतने लोगों ने पिछले साल तक के अमीर लोगों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

भारत की इन 5 महिलाओं ने फ़ोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दर्ज कराया है अपना नाम

"