एक कथा करने के इतने लाख रुपए फीस लेती हैं जया किशोरी, जानिए उनकी लाइफस्टाइल

जया किशोरी देश-विदेश में नाना बाई का मायरा की कथा सुनाने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. उनके भक्त उनकी कथाओं को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके मोटिवेशनल और लाइफ मैनेजमेंट के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं. इंटरनेट पर जया किशोरी की फीस और उनकी कथाओं पर होने वाले खर्च के बारे में लोग ज्यादा सर्च करते हैं.

आइए आप जानते हैं कि जया किशोरी से श्री मद्भागवत और नानी बाई का मायरा की कथा करवाने वाले कितना पैसा खर्च करते हैं और उनकी क्या फीस है!

एक कथा करने के इतने लाख रुपए फीस लेती हैं जया किशोरी, जानिए उनकी लाइफस्टाइल

एक कथा के लाखों रुपए लेती हैं जया किशोरी जी

जानकारी के मुताबिक, सामने आए वीडियो के अनुसार जया किशोरी एक कथा करने के लिए 9 लाख 50 हजार फीस लेती है. यह भी कहा जा रहा है कि अपनी आधी फीस वह कथा करवाने से पहले ही ले लेती हैं. इसके बाद जो आधा पैसा बचता है वह कथा होने के बाद लेती है. जया किशोरी कथा की फीस के पैसों का बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में दान कर देती है. यह संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा का कार्य करता और इसमें खासतौर पर दिव्यांगों की आर्थिक सहायता होती है.

एक कथा करने के इतने लाख रुपए फीस लेती हैं जया किशोरी, जानिए उनकी लाइफस्टाइल

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ तथा वृक्षारोपण के लिए आर्थिक सहायता करती हैं

इंटरव्यू के दौरान किशोरी जी ने बताया था कि, ”वह कथा और सेमिनार में व्यस्त रहती है जिसकी वजह से दिव्यांगों की सेवा नहीं कर पाती इसीलिए उन्हें दान के जरिए मदद करती है”.

जया किशोरी समाज के उद्धार के लिए हमेशा आर्थिक मदद करती है. किशोरी जी की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें, तो वह बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा वृक्षारोपण जैसे कार्य के लिए भी आर्थिक सहायता करती हैं.

एक कथा करने के इतने लाख रुपए फीस लेती हैं जया किशोरी, जानिए उनकी लाइफस्टाइल

बेबाक बयानों के लिए मशहूर है जया किशोरी जी

इसके अलावा जया किशोरी अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती है. लोग उन्हें बेबाक बयानों के लिए जानते हैं. जया किशोरी समय-समय पर ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं.

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...