Rinku Sharma Murder: रिंकू शर्मा ने खून देकर इस्लाम की किया था मदद, मौत के घाट उतार चुकाया एहसान

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के बजरंग दल के सदस्य रिंकू शर्मा की हत्या की बहुत चर्चा हो रही है. रिंकू शर्मा को कुछ मुस्लिम युवको ने घर में घूसकर मार दिया था. पहली बार जब उन पर हमला हुआ तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत ठीक होने पर उन्हें वापस घर लाया गया, आरोपियों को जब रिंकू शर्मा के जीवित होने की जानकारी मिली तो वो वापस आए और चाक़ू से मारकर रिंकू शर्मा की हत्या कर दी.

रिंकू शर्मा ने किया था इस्लाम की मदद

रिंकू सिंह

रिंकू शर्मा हत्या के मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल रहा है उसी आरोपी की पत्नी को खून देकर रिंकू सिंह ने मदद की थी. बताया जा रहा है श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई चंदे की  रैली के दौरान हुए विवाद में एक समुदाय विशेष के हमलावरों ने मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर जाकर  बुधवार की  रात चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी थी। जिनकी इलाज के दौरान अगले दिन अस्पताल में मौत हो गई थी।

रिंकू की हत्या में शामिल इस्लाम नाम के आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पत्नी को अपना खून देकर रिंकू ने उनकी जान बचाई थी। उस समय इस्लाम की पत्नी गर्भवती थी।

इतना ही नहीं रिंकू ने कोरोना संक्रमित होने पर इस्लाम के भाई की भी बहुत मदद की थी सोशल मीडिया पर लोग बात कर रहे हैं कि इस्लाम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रिंकू सिंह की बेरहमी से हत्या कर थी ये इस्लाम ने ये किस तरह से उसका एहसान चुकाया।

रिंकू शर्मा की माँ का आरोप

रिंकू शर्मा की माँ का आरोप है कि उनका बेटा जय श्री राम के नारे लगाता था और राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था, इसलिए आरोपी उससे चिढ़ते  इसी विवाद में उसको मार डाला पर फ़िलहाल पुलिस ने इस सब आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. पुलिस का कहना है क्राइम ब्रांच जांच कर रही है सोशल मीडिया पर रिंकू के लिए न्याय की मांग कर करे हैं, तो कुछ लोग इसको पूरी तरीके से धार्मिक एंगल देने पर तुले हुए हैं।

"