सरकार फ्री में बाटेगी 1 करोड़ Lpg गैस कनेक्शन, जानिए कैसे उठाएं स्कीम का फायदा

सरकार के द्वारा चलाई गई उज्ज्वल योजना के तहत गरीब परिवार को मुफ्त में रसोई गैस बाटा जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश की थी उसमें कही थी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ नए कनेक्शन मुफ्त में दिए जाएंगे। वहीं इस योजना के ताजा जानकारी के अनुसार इसका रूपरेखा तैयार कर दिया गया है। माना ये जा रहा कि इस महीने घोषणा को अम्ल में लाया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जो परिवार होंगे उन्हें ये लाभ दिया जाएगा। इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, 31 जनवरी 2021 तक इस स्कीम के तहत 83 मिलियन (8.3 करोड़) एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं।

सरकार फ्री में बाटेगी 1 करोड़ Lpg गैस कनेक्शन, जानिए कैसे उठाएं स्कीम का फायदा

बजट घोषणा के तहत चालू वित्त वर्ष में उन राज्यों और क्षेत्रों में नए गैस कनेक्शन बांटे जाएंगें जहां इसकी पहुंच कम है। वहीं ये लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों का लिस्ट सरकार के लिये बहुत महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि सरकार के लिए जरूरतमंद तक पहुंचना और कई योजना इसी के आधार पर पहुंचाई जायेगी।

कोरोना महामारी के वक़्त सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत तीन गैस सिलेंडर लाभार्थियों को मुफ्त में बांटे हैं।

यह योजना केंद्र सरकार ने “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ 1 मई 2016 को पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 2019 तक 5 करोड़ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था।

वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए उसके साथ महिला होना अनिवार्य है। आवेदन BPL कार्ड धारक के साथ ग्रामीण निवासी होना जरूरी है।

महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना जरूरी है। आवेदक परिवार के घर पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

आवेदन के लिए क्या-क्या जरूरी है

इसका आवेदन का लाभ लेने के लिए BPL राशन कार्ड, पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र, एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड), हाल का एक पासपोर्ट आकार का फोटो और बुनियादी विवरण जैसे नाम, संपर्क जानकारी, जन धन / बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड नंबर जैसी जानकारी की जरूरत होती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जब आप एलपीजी कनेक्शन लेते हैं तो कुल लागत स्टोव के साथ 3,200 रुपए होती है। जिसमे 1,600 रुपए की सब्सिडी सीधे तौर पर सरकार की ओर से दी जाती है और बाकी 1,600 रुपए की रकम तेल कंपनियां देती हैं, लेकिन ग्राहकों को EMI के रूप में ये 1,600 रुपए की राशि तेल कंपनियों को चुकाना होता है।

"