एक खाली प्लास्टिक की बोतल से आपकी कार हो सकती है चोरी, बचने के लिए ये चार बातें हमेशा याद रखे

इंडिया में कार (Car) चोरी की घटनाएँ देखने को अक्सर मिल जाती है. चोरों के लिए कार के ऐसी चीज होती है जिसको चुराना आसान है और इसको बेच कर प्रॉफिट भी काफी कमाया जा सकता है. जब आप गाड़ी लॉक कर रहे हो तो कोई पीछे से गेट खुला छोड़ कर बाद में आपकी गाड़ी पर हाथ साफ कर सकता है.

एक खाली प्लास्टिक की बोतल से आपकी कार हो सकती है चोरी, बचने के लिए ये चार बातें हमेशा याद रखे

आज के समय में कार कंपनिया भी अपनी कारों में एंटी-थेफ़्ट फीचर्स भी देते है और कोई गेट खुला यह जाये या गाडी अनलॉक ना रहे गयी हो उसका भी इंडिकेशन देते है. लेकिन टेक्नोलॉजी बेहतर होने के साथ साथ छोर भी आजकल काफी अलग अलग तरकीब लगाने लगे है. आज हम आपको बताते है ऐसी ही एक खतरनाक तरकीब के बारे में जिसकी वजह से आप एक मिनट में अपनी गाडी से हाथ धो सकते है.

खाली बोतल से होगी Car चोरी?

आज के समय में कार Car चोर काफी अजीब तरकीब आजमा रहे है जिसके चलते चार मालिक की जरा ही अनदेखी से उनकी कार चोरी हो जाती है. कार चोर सबसे पहले एक पार्किंग एरिया में खडी कार पर नज़र डालते है और ऐसी ही कोई प्लास्टिक की खाली बोतल को आपने गाडी के आगे वाले टायर में फँसा देते है.

Car

जब Car का मालिक अपनी गाडी में बैठ कर कार स्टार्ट करता है तो गाडी आगे नहीं बढ़ती है. अगर बढ़ती है जो कार के नीचे से कुछ जोर की आवाज आती है. आप इस आवाज के कारण कार को रोक कर देखते है की कही कोई पंचर तो नहीं हो गया. ऐसे में ज्यादातर समय व्यक्ति कार ऑन रख कर ही कार से उतर जाते है.

इस समय चोर या तो आपकी कार में घुस जाते है या आपकी कार से कोई कीमती चीज उड़ा लेते है. इस एक फ्री पड़ी खाली बोतल की वजह से आपका कितना बड़ा नुकसान हो जाता है. यह चलन आजकल काफी बढ़ गया है. और सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में काफी देशों में देखने को मिल रहा है.

तो कैसे बचे इस प्लास्टिक बोतल की ट्रिक से

एक खाली प्लास्टिक की बोतल से आपकी कार हो सकती है चोरी, बचने के लिए ये चार बातें हमेशा याद रखे

1. सबसे पहले हमेशा जब भी अपनी कार (Car) में बैठे गाडी को चैक करके बैठे.

2. कभी भी गाडी को साइड में रोक कर सड़क पर बात करे तो अपनी साइड मिररों की मदद से थोडा गाडी के आस-पास नज़र रखे कोई अनजान आदमी आपकी गाडी ना छुएं.

3. अगर कभी आपको अपनी गाडी में स्टार्ट होते ही कुछ टूटने या जोर से आवाज सुनाई दे तो अपनी गाडी को लॉक करके हो अपनी गाडी से बाहर निकले.

4. अगर आपको कुछ भी गलत लगे या या आप किसी सुनसान और संदिग्ध जगह पर हो तो बिना घबराए पुलिस को कॉल करे और कार (Car) को लॉक करके उसमें बैठे रहे.

"