कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, जानिए क्या सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन

गुरुवार दोपहर पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में आग लगने की बड़ी खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल में भीषण आग लगा गयी है. अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गयी है. रिपोर्ट के अनुसार यह आग निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है. वही मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी है.

वैक्सीन बनने वाली जगह पर नही हुआ कोई नुकसान

पुणे

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जगह कोरोना वैक्सीन का निर्माण चल रहा था, उस जगह बिल्डिंग में लगी आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने के लिए आनन-फानन में दस दमकल गाड़ियों ने काबू पा लिया है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक जिस एरिया में कोरोना वैक्सीन की लैब बनी है, उस एरिया में आग का कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार आग निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है.

आग पर पर काबू

पुणे

पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के मुताबिक दोपहर  2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. सुचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गयी थी. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या वैक्सीन को स्टोर नहीं किया जा रहा था.

वहीं इंस्टीट्यूट के सीइओ अदार पूनावाला ने कहा, ”आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. आग लगने से किसी की जान नहीं गई है और न कोई घायल हुआ है. कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है.”

सीएमो ने ट्विट कर दी जानकारी

पुणे

महाराष्ट्र के सीएमो ने ट्विटर के जरिये इस घटना की जानकारी दी है. सीएमो कार्यालय की तरफ से ट्विटर पर ट्विट किया गया है, जिसमें लिखा गया, ”सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे पुणे नगर आयुक्त के संपर्क में हैं और पूरी तरह से जमीनी अपडेट ले रहे हैं.  उन्होंने राज्य मशीनरी को निर्देश दिया है कि वे समन्वय करें और सुनिश्चित करें कि स्थिति नियंत्रण में है.

इसके आलवा महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र शिंगणे ने कहा है कि ‘अभी तक मेरे पास जो जानकारी आई है, उससे मालूम हुआ है कि ये आग वहां नहीं लगी है जहां कोविड की वैक्सीन बनाई जाती थी. बल्कि वहां लगी है जहां BCG की वैक्सीन बनती है. फिलहाल इस बारे में और जानकारी आनी बाकी है.’

"